17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिदान दिवस पर याद किये गये श्यामा प्रसाद मुखर्जी

नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को नगर भाजपा की ओर से अमर सपूत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया.

हवेली खड़गपुर. नगर के सिंहपुर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को नगर भाजपा की ओर से अमर सपूत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. नगर भाजपा अध्यक्ष रजनीश झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व को नमन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारापुर विधानसभा के संयोजक शंभू केशरी विशेष रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. जिससे कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. नगर भाजपा अध्यक्ष रजनीश झा वे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक कुशल वक्ता, शिक्षाविद, प्रखर विचारक, कुशल संगठक और प्रखर विचारक थे. भारत की संप्रभुता और एकता के लिए उनका संघर्ष और बलिदान हमेशा नमन योग्य रहेगा. रजनीश झा ने कहा की उन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा का नारा दिया एवं देश की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया. नगर महामंत्री शिवशंकर चौधरी ने कार्यकर्ताओं से डा. मुखर्जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण कर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक सेवा भाव का संकल्प दिलाया. इस मौके पर नगर महामंत्री अजीत साह, ओमप्रकाश साह, माधव ठाकुर, मुरारी साह, संजय मंडल, विष्णुदेव रजक, गौतम कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें