मुंगेर .मुंगेर विश्वविद्यालय के 10 अंगीभूत कॉलेजों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति को लेकर प्राप्त अनुशंसित आवेदन की जांच का निर्देश दिया गया है. कुलपति प्रो. संजय कुमार के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने सभी 10 कॉलेजों को पत्र देकर सभी संचिका विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. कुलसचिव द्वारा कॉलेजों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आरडी एंड डीजे कॉलेज, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, बीआर महिला कॉलेज, कोशी कॉलेज, खगड़िया, महिला कॉलेज, खगड़िया, आरएस कॉलेज, तारापुर, केएमडी कॉलेज, परबत्ता, केडीएस कॉलेज, गोगरी, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर तथा केएसएस कॉलेज, लखीसराय से अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर कुल 36 अनुशंसित आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें संबंधित कॉलेजों के मृत कर्मचारियों के आश्रितों का अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिये कॉलेज से आवेदन अनुशंसित किया गया है. जिसे लेकर सभी संबंधित कॉलेज जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किन-किन मृत कर्मचारियों की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई थी. वहीं अनुकंपा पर नियुक्त मृत कर्मियों का व्यक्तिगत संचिका भी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. पत्र में कहा गया है कि सभी संबंधित कॉलेज के प्राचार्य तीन कार्य दिवस के अंदर संबंधित जानकारी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज से 5, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से 4, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से 3, कोशी कॉलेज, खगड़िया से 3, महिला कॉलेज, खगड़िया से 3, आरएस कॉलेज, तारापुर से 5, केएमडी कॉलेज, परबत्ता से 9, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर से 2 तथा केडीएस कॉलेज, गोरी और केएसएस कॉलेज, लखीसराय से एक-एक आवेदन प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है