21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन कराने पर दिया बल

विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हु

मुंगेर. विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, ट्रिबुनल के अध्यक्ष सहित अन्य ने भाग लिया. बैठक में जिला जज ने ट्रिबुलनल के अध्यक्ष, डीटीओ के प्रतिनिधि, डीपीआरओ, दावा एवं बीमा वाद, खनन विभाग एवं वन विभाग के अधिवक्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में हो इस पर फोकस करें. इसके लिए अपने स्तर से भी लोक अदालत का प्रचार प्रसार करें. उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पोस्टर, बैनर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रचार कराना सुनिश्चित करें. ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel