10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाप्रबंधक करेंगे रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप का निरीक्षण

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर शनिवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विभिन्न शॉप का निरीक्षण करेंगे

जमालपुर. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर शनिवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विभिन्न शॉप का निरीक्षण करेंगे. जहां 20 मिनट तक रुकेंगे और वहां के कार्यकलापों का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद पूर्वाह्न 10:20 बजे महाप्रबंधक बुनियादी ट्रेनिंग सेंटर 10 मिनट के लिए जाएंगे. वहां का निरीक्षण करने के बाद 10:30 बजे से 10:40 बजे तक बीबीएफ और बीडब्ल्यूएफ शॉप का जायजा लेंगे. इसके बाद 10:40 बजे क्रेन शॉप का निरीक्षण करेंगे. वहां से 11:00 बजे महाप्रबंधक सीटीआरवी शॉप आएंगे. 11:15 बजे कारखाना का हेरिटेज शॉप का निरीक्षण करेंगे. 11:25 बजे वह पावर हाउस के बाद डब्ल्यूसीएस शॉप में महाप्रबंधक निरीक्षण के साथ एक मशीन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पूर्वाहन 11:50 बजे डब्ल्यूआरएस 2 शॉप आएंगे और 5 मिनट रुकने के बाद वहां से कैसनब बोगी शॉप में 11:55 बजे से 12:05 तक रुकेंगे. इसके उपरांत 12:05 बजे से 12:15 तक महाप्रबंधक डीपीएस शॉप का निरीक्षण करेंगे. 12:30 बजे से 13:00 तक पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल का जायजा लेंगे. 13:00 से 13:30 तक कॉन्फ्रेंस हॉल में कारखाना के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह मुख्य कारखाना प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में 13:30 बजे से 13:45 तक विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. महाप्रबंधक अपराह्न 15:00 डीजल शेड जमालपुर और यार्ड का निरीक्षण करेंगे. जबकि 16:30 बजे महाप्रबंधक भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) का विजिट करेंगे. इससे पहले सुबह 8:30 बजे से 10:00 तक महाप्रबंधक द्वारा जमालपुर स्टेशन जमालपुर यार्ड कोचिंग डिपो वर्क का निरीक्षण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel