मुंगेर शहर के बेकापुर जुबलीवेल चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान पर गुरुवार को दंडाधिकारी के नेतृत्व में कासिम बाजार और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. घंटों चली छापेमारी के बाद पुलिस ने स्वर्ण विक्रेता एवं उसके पुत्र को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना लेकर चली गयी. हालांकि अंदर में छापेमारी में क्या जब्त किया गया इसको लेकर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. बताया जाता है कि 25 नवंबर की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी उपेंद्र शर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने अन्य समानों के साथ लाखों रूपये के जेवरात की चोरी कर ली थी. इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी के बयान पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी .इस बीच कासिम बाजार थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में पुलिस के समक्ष चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उसने जिस दुकान में चोरी का जेबरात बेचा था उसकी जानकारी दी. जिसके बाद दंडाधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग लेकर कासिम बाजार थाना पुलिस ने बेकापुर स्थित उक्त आभूषण दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी शाम 7 बजे तक जारी था. इस दौरान दुकान के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल गया. ताकि यह पता चल सके कि गिरफ्तार चोर चोरी का सामान बेचने दुकान पहुंचा था या नहीं. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी की गई है. ज्वेलर्स मोहन पोद्दार और उसके पुत्र विशनु कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

