मुंगेर. लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व चैती छठ शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के लिए विभिन्न गंगा घाटों और तालाब के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान छठि मैया के पावन गीतों से घाटों का वातारण काफी रमणीय हो गया. छठ पूजा के दौरान विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ का प्रसाद ग्रहण किया और समाज और देश की कुशलता की कामना की. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ देने के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर पारण किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा हो गया. व्रतियों ने विभिन्न गंगा घाट कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोजी घाट, दो मंठा घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही. पिछले पांच साल के दौरान इस बार चैती छठ पर भी काफी भीड़ देखी गयी.हवेली खड़गपुर :
प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में चैती छठ मनाया गया. इस त्योहार में श्रद्धा, संयम और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया और इसी के साथ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बड़की हथिया यादव टोला में धार्मिक भाव के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. साथ ही व्रती से आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं प्रखंड के नदी, तालाब और घाटों पर छठव्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की मंगल कामना के लिए सूर्यदेव की आराधना की.तारापुर :
आस्था व निष्ठा के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ उदित नारायण सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ ही संपन्न हो गया. लखनपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर उनकी बड़ी भाभी अमृता चौधरी ने छठ किया और पवित्र जल से भरे टब में खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना की. फल, फूल, पकवान से सजाए गये सूप को उठाकर उदितनारायण सूर्य की उपासना की. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, ई. रोहित चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, विराट चौधरी, कुणाल चौधरी, कृष्णानंद चौधरी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने सुख समृद्धि व यश वैभव की कामना करते हुए दूध व गंगा जल से भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. इसके पश्चात छठव्रती ने उपस्थित महिलाओं की मांग में सिंदूर लगाकर सुहागवती होने का आशीर्वाद दिया. पूजा संपन्न होने के बाद छठव्रती ने ब्राह्मण भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात सूप में चढ़ाये गये प्रसाद को ग्रहण कर पारण किया.असरगंज :
सूर्योपासना का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ समाप्त हो गया. छठ पर्व को लेकर राज बनेली स्मृति दुर्गा मंदिर जलालाबाद में स्थित सूर्य मंदिर, लाट पोखर असरगंज थाना परिसर एवं सौम्या नाथ मंदिर स्थित तालाब सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. महापर्व को लेकर पूरा वातावरण छठ गीतों से भक्तिमय बना रहा. छठ पर्व के समापन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

