10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव पूर्व मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली व रैंप की व्यवस्था करें सुनिश्चित : एसडीओ

एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने अनुमंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.

तारापुर. विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा संसाधनों की कमी न रह जाए, इसे लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने अनुमंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. एसडीओ ने कहा कि आसन्न चुनाव के मद्देनजर चुनाव की प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. बैठक में संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह जानने का प्रयास किया गया कि वैसे बूथ जहां किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है. वहां बिजली, पानी, रैंप सहित अन्य आधारभूत संरचना का भौतिक सत्यापन कर ससमय उसका समाधान कर लिया जाय. पिछले चुनाव में कितने लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी थी और कहां पर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था. वैसे स्थानों पर पूर्व से लोगों को सचेत करने की बात कही गयी. थानाध्यक्षों के साथ पिछले चुनाव में आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने एआरओ को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. ताकि निर्वाचन से पूर्व सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा सके. मौके पर तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel