तारापुर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घटनास्थल पर ई-साक्ष्य एप के माध्यम से वीडियो रिकाॅर्डिंग करें और कांड के वांछित आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करें. जबकि यातायात सामान्य करने के लिए जरूरत के अनुसार बल दिए जाएंगे. वे गुरुवार को हरपुर थाना का निरीक्षण करते हुए कही. इससे पूर्व उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुलिस अधीक्षक ने नए थाना भवन निर्माण से संबंधित जानकारी लिया. इसके बाद वे गार्ड रूम, सिरिस्ता, कम्प्यूटर कक्ष, हाजत, आवास, बिजली, पानी की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने थानावार समीक्षा करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि अब अनुसंधान में तकनीकी का उपयोग हो रहा है और ई-साक्ष्य एप का सभी पुलिसकर्मी उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष एवं आइओ को घटनास्थल पर जाकर वीडियो रिकार्डिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लैपटॉप और मोबाइल उपलब्ध करा दिया गया है. इसलिए कार्य में लापरवाही नहीं बरतें. इसके साथ ही सीसीटीएनएस, स्टेशन डायरी रियल टाइम पर अपटूडेट है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. वहीं शहरी क्षेत्र में यातायात और बढ़ते जाम की समस्या पर कहा कि ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. सप्ताह में दो दिन भ्रमण किया जायेगा और वैसे जगहों को चिन्हित करेंगे जहां अधिक जाम लगती है. इसके लिए जहां भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता महसूस होगी. वहां बल की तैनाती की जायेगी. अगर अतिक्रमण मुक्त करने की कोई योजना आती है तो पुलिस का भरपूर सहयोग मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है