19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुटे हुए टोलो में पानी पहुंचाने के लिए 559 योजनाओं पर चल रहा काम

बिहार सरकार ने सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना के माध्यम से हर ग्रामीण परिवार तक पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है

200 से अधिक योजनाओं का काम पूरा, डायरेक्ट सप्लाई करने का पीएचइडी ने किया दाबा

मुंगेर.

बिहार सरकार ने सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना के माध्यम से हर ग्रामीण परिवार तक पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे काफी हद तक पूरा भी कर लिया है. बावजूद जिले में सैकड़ों टोले ऐसे थे, जहां पानी नहीं पहुंचा था और सरकार ने उन टोलों में पेयजल से अच्छादित करने के लिए जिले में 559 योजनाओं का कार्यारंभ किया. जिसमें 200 से अधिक योजनाओं को पूरा कर डायरेक्ट सप्लाई करने का दावा पीएचइडी विभाग कर रही है. विभाग का मानना है कि गर्मी आने से पहले सभी योजनाओं का काम पूर्ण हो जायेगा ताकि ग्रामीणों को पानी की दिक्कत नहीं होगी.

185 योजनाओं पर जिले में काम प्रारंभ

पीएचइडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छुटे हुए टोलों में पानी पहुचाने के लिए 559 योजनाओं पर काम चल रहा है. पंचायत राज विभाग के तहत 185 योजनाओं पर जिले में काम प्रारंभ हुआ. जिसमें 98 टोला में काम पूरा हो चुका है. जो रन एंड ट्रायल में है. जबकि 87 योजनाओं का काम वर्तमान समय में चल ही रहा है. यह कार्य पीएचइडी द्वारा ही कराया जा रहा है. जबकि पीएचइडी 374 योजनाओं पर काम कर रही है. विभाग की माने तो 160 योजना का काम पूरा हो चुका है. जिससे ग्रामीणों को डायरेक्ट पानी की सप्लाई दी जा रही है. जबकि 199 योजनाओं का काम चल रहा है. विभागीय जानकारी के अनुसार एग्रीमेंट के अनुसार एक-दो माह में सभी योजनाओं का काम पूर्ण हो जायेगा. लेकिन योजनाओं का काम अब तक अधिकांश जगहों पर अधूरा ही पड़ा हुआ है. विदित हो कि जो भी संवेदक इस योजनाओं का काम कर रहे हैं, उसके जिम्मे ही पांच साल का मेंटनेंस की जबावदेही है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि छुटे हुए ग्रामीण टोलो में पानी पहुंचाने के लिए जिले में 559 योजनाओं पर काम चल रहा है. 200 से अधिक योजनाओं का काम पूरा हो चुका है. जबकि अन्य पर काम तीव्र गति से चल रहा है. इस गर्मी के पहले ही सभी न्यू कंट्रक्शन कार्य पूरा कर लिया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को गर्मी में पानी की समस्या नहीं झेलनी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel