19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत

विवाह समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई

तारापुर.

विवाह समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक बांका जिला के फुलीडूमर प्रखंड अंतर्गत खेसर थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी 50 वर्षीय देवेन्द्र यादव थे. उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है.

मृतक के परिजन छोटू कुमार ने बताया कि गांव की लड़की की शादी तारापुर के उल्टास्थान महादेव मंदिर में होने वाली थी. सभी लोग समारोह में शामिल होने आए थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने देवेन्द्र यादव को धक्का मार दिया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. उनके चेहरे और सिर पर गहरी चोट आई, जिससे उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक को भी जब्त कर लिया है. अस्पताल में पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उधर अस्पताल परिसर में मृतक की पत्नी शोभा देवी और पुत्र दिव्यांशु कुमार दहाड़े मारकर रो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel