गिरफ्तार चोर कहा- तीन दोस्तों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, तीन आरोपित अब भी पकड़ से बाहर
शहर के बेकापुर स्थित ज्वेलरी दुकान में छापेमारी कर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था पुलिस नेमुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी उपेंद्र शर्मा के घर 25 नवंबर को हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने लल्लूपोखर निवासी एक चोर करण कुमार को गिरफ्तार तो कर लिया. लेकिन चोरी के समानों की बरामदगी नहीं कर पाई. इतना ही नहीं जिस चोर की निशानदेही पर कासिम बाजार थाना पुलिस ने शहर के बेकापुर स्थित ज्वेलरी दुकान में छापेमारी कर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था. उसे भी साक्ष्य के अभाव में पुलिस को छोड़ना पड़ गया.
बताया जाता है कि चोरी मामले में कासिम बाजार थाना पुलिस ने लल्लूपोखर में छापेमारी कर करण कुमार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उपेंद्र शर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि चोरी के जेवरात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर स्थित एक ज्वेलर्स के पास बेच दिया. उसकी निशानदेही पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली थाना के सहयोग से गुरुवार की शाम उक्त ज्वेलरी दुकान पर छापेमारी की गयी. घंटों उसके दुकान में सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन वहां कुछ नहीं मिली तो पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. लेकिन उक्त आभूषण विक्रेता पिता-पुत्र से पुलिस कुछ भी नहीं उगलवा सकी. जिसके कारण साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने बांड भरवा कर पिता-पुत्र को छोड़ दिया. जबकि तीन चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.बोलीं थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार चोर करण को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. चोर की निशानदेही में जिस ज्वेलर्स मोहन पोद्दार और पुत्र विशुन कुमार को हिरासत में लिया गया, उसके विरुद्ध किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिलने के कारण दोनों को छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

