जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के कार्यकलाप पर उठ रहे सवाल, चुप्पी साधे हैं अधिकारी प्रतिनिधि, धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा के मानगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संगीता कुमारी की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोप है कि वह वास्तव में सीएचओ नहीं, बल्कि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) की डिग्री धारक थीं. जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर द्वारा संगीता कुमारी को सीएचओ पद का कार्यभार सौंपा गया था. स्थानीय लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह सामने आया कि संगीता कुमारी की नियुक्ति नियमों के अनुसार नहीं हुई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें उसे जीएनएम बताया गया है. इस बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि संगीता कुमारी पर लगे गंभीर आरोपों के कारण उनका पद रिक्त पड़ा है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इधर संगीता कुमारी के गायब होने से मानगढ़ हेल्थ सेंटर समेत आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. विभाग ने अस्थायी रूप से जीएनएम स्वीटी कुमारी को बाहाचौकी एवं सुंदरपुर का सीएचओ नियुक्त किया है. जबकि बंगलवा और छर्रापट्टी की जिम्मेदारी पुष्पा कुमारी जीएनएम को दी गई है. इसके बावजूद धरहरा सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी बनी हुई है, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

