9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर से भीमबांध के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह

पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध भीमबांध के लिए मंगलवार से मुंगेर से सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गयी है

हवेली खड़गपुर पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध भीमबांध के लिए मंगलवार से मुंगेर से सीधी बस सेवा की शुरुआत हो गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से शुरू सेवा से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. लंबे समय से मुंगेर-भीमबांध के बीच नियमित बस सेवा की मांग की जा रही थी. बस सेवा के चालू होने से मुंगेर विधायक कुमार प्रणय ने प्रसन्नता जाहिर की है. बस के उपचालक रवि प्रकाश ने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन मुंगेर बस स्टैंड से सुबह आठ बजे खुलेगी जो 9 बजे खड़गपुर पहुंचेगी और 9:15 बजे वहां से खुलकर 10 बजे भीमबांध पहुंचेगी. वापसी में बस शाम 3 बजे भीमबांध से यात्रियों को लेकर रवाना होगी और खड़गपुर होते हुए मुंगेर पहुंचेगी. इससे पर्यटकों को अब भीमबांध तक पहुंचने के लिए निजी वाहन या बाइक पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अबतक भीम बांध आने-जाने में निजी साधनों से प्रति व्यक्ति लगभग 1500 से 2000 रुपये तक खर्च हो जाते थे. लेकिन निगम की इस बस सेवा से मुंगेर से भीमबांध का आने-जाने का किराया मात्र 193 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि खड़गपुर से भीमबांध के लिए आने-जाने का खर्च केवल 90 रुपये होगा. प्रथम दिन यात्रा करने वाले पर्यटक दीपू मोदी, कारू कोड़ा, चंदन कुमार ने कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और भीमबांध के गर्म जलस्रोतों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं चालक पप्पू यादव ने अधिक से अधिक पर्यटकों से इस बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की. मालूम हो कि मुंगेर के पूर्व विधायक कुमार प्रणय ने भीमबांध तक के लिए बस सेवा चालू करने के लिए प्रमुखता से उठाया था. बस सेवा शुरू होने पर भाजपा नेता रजनीश झा, शंभु केसरी, विपिन खिरहरी, अंजनी ठाकुर, पंकज यादव, दीपक गुप्ता सहित अन्य ने प्रसन्न व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel