30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड गर्मी में खूब रूला रही बिजली की अघोषित कटौती

रविवार को आधा शहर में सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक गुल रही बिजली

– रविवार को आधा शहर में सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक गुल रही बिजली – शनिवार की रात लिया गया शेडिंग, रोटेशन के आधार पर बांटी गयी बिजली

मुंगेर . प्रचंड गर्मी में पिछले एक सप्ताह से बिजली की अघोषित कटौती लोगों को खूब रूला रही है. मेंटनेंस के नाम पर लाखों-करोड़ों खर्च के बावजूद लोड को ट्रांसफॉर्मर, तार एवं मशीनरी सहन नहीं कर पा रही है. जिसके कारण रविवार को शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान है. बिजली विभाग मुंगेर के शांत लोगों के सहन शक्ति की परीक्षा ले रही है. जिनके सब्र का बांध कभी भी ध्वस्त हो सकता है.

शहर से लेकर गांव तक मचा रहा बिजली के लिए त्राहिमाम

शनिवार की रात पावर कट होने के कारण रतजगा करने के बावजूद रविवार को बिजली ने लोगों को खूब रूलाया है. शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा रहा. सबसे अधिक परेशानी शहरी क्षेत्र में हुई. एक और जहां नंदलालपुर सब ग्रीड से टाउन फीडर की बिजली सुबह 9 बजे काट दी गयी. जबकि सीताकुंड फीडर में भी विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया. वहीं दूसरी और लालदरवाजा पावर सब ग्रीड से भी टाउन फीडर की बिजली को सुबह 9 बजे काट दी गयी. इतना ही नहीं अस्पताल फीडर, लालदरवाजा फीडर, सोझी घाट फीडर में भी बिजली घंटों गुल रही. गर्मी छुट्टी के कारण जहां बच्चे घर में थे, वहीं रविवार की छुट्टी रहने से अधिकांश सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थान के कर्मी भी घर में थे. लेकिन बिजली कटने के कारण लोग घरों में इस गर्मी में उबलते रहे. क्योंकि बिजली नहीं रहने से पंखा, कुलर व एससी सभी बंद रहे. सुबह 6 बजे ही सूर्य की रौशनी अपनी तपिश से लोगों को झुलसाने लगती है. ऐसे में अगर चार-चार,पांच-पांच घंटे बिजली कटी रहे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों पर क्या बीत रही होगी.

कहीं बदले जा रहे थे तार तो कहीं गाड़े जा रहे थे पोल

बिजली विभाग की माने तो नंदलालपुर पावर सब ग्रीड से मेंटनेंस के लिए टाउन फीडर की आपूर्ति सुबह 9 बजे काट दी गयी. जिसे अपराह्न 12 बजे के बाद पुन: बहाल किया गया. जबकि कर्णचौड़ा व लालदरवाजा सब ग्रीड से टाउन फीडर सहित अन्य फीडरों में सुबह 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. बताया गया कि शहर में जहां कई जगह आई तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा था. वहीं कई स्थानों पर पोल गाड़े जा रहे थे. जबकि रिफ्यूजी कॉलोनी में एलटी तार को बदल कर वहां कॉपर वायर लगाने का काम किया जा रहा था. जिसके कारण बिजली काटी गयी थी. इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गैड़ा पहाड़ के पास पोल टूट जाने के कारण नंदलालपुर सब ग्रीड से सीताकुंड फीडर में बिजली काट दी गयी थी. अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक बिजली कटी रही. जिसके कारण दर्जनों गांव के लोग परेशान रहे.

शनिवार की रात भी बिजली ने खूब रूलाया

शनिवार की रात भी बिजली ने लोगों को खूब रूलाया है. पावर कट के कारण कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे तक शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विभाग की माने तो मुख्यालय से कम बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग लिया गया. दो-दो घंटे बिजली काट कर रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति की गयी. जिसके कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शनिवार की रात रतजगा करना पड़ा.

लाखों खर्च करने के बाद भी दिक्कत

शहर में बरसात व गर्मी पूर्व मेंटनेंस के तहत लाखों-करोड़ों रूपये हर वर्ष मेंटनेंस के नाम पर खर्च किया जाता है. जर्जर केबल, पोल, ट्रांसफार्मर सहित अन्य बदले गये है. इसके बावजूद बिजली संकट से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पायी है. जबकि अभी मानसूनी बारिश और आंधी आनी बांकी है. जब बिजली आपूर्ति की अभी यह स्थिति है तो उस समय बिजली की आपूर्ति कैसी होगी, यह तो मानसून आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन वर्तमान में प्रचंड गर्मी में अघोषित बिजली कटौती और बिजली की आंख-मिचौनी ने परेशान कर रखा है.

कहते हैं सहायक अभियंता

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर मनोज कुमार ने बताया कि लोड बढ़ने के कारण शहर में कई जगह तकनीकी खराबी आने के कारण रविवार को बिजली की समस्या उत्पन्न हुई. युद्ध स्तर पर तकनीकी खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया. शनिवार को पावर कम मिलने के कारण शेडिंग लिया गया. जिसके कारण रोटेशन के आधार पर बिजली दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें