10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

131.8 लीटर देसी शराब बरामद, बांका के दो तस्कर गिरफ्तार

जुगाड़ वाहन पर पुआल में रखकर लायी जा रही थी शराब

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. जुगाड़ गाड़ी पर लदे पुआल के बीच में रखकर शराब ढुलाई कर रहे तस्करों के मनसूबे को पुलिस ने विफल कर दिया. बुधवार को संग्रामपुर पुलिस ने सरकटिया मोड़ से दो शराब तस्करों को 131.8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि शराब ढुलाई में प्रयुक्त जुगाड़ वाहन को भी जब्त किया गया. बताया जाता है कि बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के छत्रहार निवासी रोहित कुमार और जय कुमार जुगाड़ी गाड़ी पर पुआल लाद कर ला रहे थे. पुआल के बीच में देसी शराब को छोटे-छोटे पॉलिथीन में पैक कर लाया जा रहा था. इसकी भनक संग्रामपुर पुलिस को लग गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सरकटिया मोड़ के समीप जुगाड़ वाहन को रोका और तलाशी लेना प्रारंभ कर दिया. इस दौरान जुगाड़ गाड़ी पर लदे पुआल के नीचे छिपाकर रखी गयी भारी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद हुई. शराब छोटे-छोटे पॉलिथीन में पैक थी, जिसे अन्यत्र जगह खपाने को ले जाया जा रहा था. इसकी कुल मात्रा 131.8 लीटर बतायी जा रही है. वहीं पुलिस ने दोनों तस्करों रोहत व जय को गिरफ्तार कर लिया और जुगाड़ वाहन को भी जब्त कर लिया. आशंका जतायी जा रही है कि इस अवैध शराब को जंगली इलाके में तैयार कर अन्यत्र सप्लाई किया जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel