प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. 16 मार्च की रात खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के फसियाबाद गांव में डायल 112 की पुलिस गश्ती दल पर हमला करने के मामले का एक नामजद पिंकू मंडल को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुराने मामले में फरार चल रहे बड़ी मंझगांय गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र तरुण कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 मार्च को फसियाबाद गांव में छिनतई के दो आरोपित को बंधक बनाकर मारपीट की जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस कुल 29 लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में मुख्य आरोपित को 17 मार्च को ही गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. जबकि अन्य फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. बुधवार को खड़गपुर पुलिस ने लक्ष्मण मंडल के पुत्र पिंकू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि बड़ी मंझगांय गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र तरुण कुमार को भी मारपीट मामले में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

