मुंगेर : बिहार नेत्रालय में शहर के विंदवारा निवासी विद्यापति सिंह की आंख की जटिल समस्या का सरल व सफल ऑपरेशन करके नई रोशनी दी गयी. उसने दोनों आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन बाहर कराया था. जिसमें लेंस लगाया गया था. लेकिन पिछले तीन माह से उनकी दायी आंख से दिखाई नहीं दे रही थी.
वह टोटल रिग्मेटोजिनस रेटिनल डिटैचमेंट विद प्रोलिफरेटिव विट्रोरेटिनोपैथी चेंजर से पीड़ित हो गया था. जिसे नेत्र सर्जन डॉ सुभाष वल्लभ विजेता व डॉ सुबीजॉय सिन्हा ने ऑपरेशन कर उनकी आंखों को पुन: रोशनी प्रदान की. मरीज ने पूछने पर बताया कि वह मुंगेर से बाहर जाकर दोनों आंखों में लैंस लगवाया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही दायी आंख से कम दिखायी देने लगा. अंधकार का भान हुआ.