सफलता. छापेमारी में 20 बोतल शराब भी बरामद
Advertisement
शहर में दो मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन
सफलता. छापेमारी में 20 बोतल शराब भी बरामद पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर इंदिरा कॉलोनी के सरकारी आवास से मिनी गन फैक्टरी व शराब के कारोबार का खुलासा किया. हथियार व शराब भी बरामद किये. लेकिन लल्लू पोखर अरगरा रोड निवासी कारोबारी सूरज व पंकज भाग निकले. मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने […]
पुलिस ने शनिवार रात छापेमारी कर इंदिरा कॉलोनी के सरकारी आवास से मिनी गन फैक्टरी व शराब के कारोबार का खुलासा किया. हथियार व शराब भी बरामद किये. लेकिन लल्लू पोखर अरगरा रोड निवासी कारोबारी सूरज व पंकज भाग निकले.
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने शनिवार की रात शहर के लल्लू पोखर अरगरा रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी के सरकारी आवास से मिनी गन फैक्टरी एवं शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से जहां तीन अर्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद की है. वहीं 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. पुलिस के अनुसार कारोबारी सूरज मल्लिक व पंकज राउत भागने में सफल रहा.
एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा कॉलोनी के सरकारी आवास के दूसरे मंजिल पर सूरज मल्लिक एवं पंकज राउत ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. जहां से हथियार व शराब के कारोबार को संचालित किया जाता है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. अवैध कब्जा वाले कमरे में जहां रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एमएल वाला विदेशी शराब के 20 बोतल बरामद किये गये. वहीं दर्जनों विदेशी शराब के रैपर भी पड़े हुए थे.
जबकि दो मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, दो वेश मशीन, तीन अर्धनिर्मित मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, एक फर्मा सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि सूरज व पंकज अवैध हथियार बनाने एवं बेचने के साथ ही शराब का कारोबार करता है. झारखंड से शराब लाकर यहां बेचता था. फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement