23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलू ने कर ली आत्महत्या

मय गांव में मैट्रिक के छात्र ने गले में फंदा डाल कर अपनी जान दे दी. गोलू पिछले साथ थर्ड डिवीजन से पास हुआ था. इस वजह से इस साल दुबारा मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव में शुक्रवार को मैट्रिक के एक छात्र ने गला में फंदा […]

मय गांव में मैट्रिक के छात्र ने गले में फंदा डाल कर अपनी जान दे दी. गोलू पिछले साथ थर्ड डिवीजन से पास हुआ था. इस वजह से इस साल दुबारा मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय गांव में शुक्रवार को मैट्रिक के एक छात्र ने गला में फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया़ दरवाजा तोड़ कर किसी तरह परिजन कमरे में तो दाखिल हुए, लेकिन तब तक छात्र की जान जा चुकी थी़
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़
बताया जाता है कि मय गांव निवासी ललन ईश्वर का 16 वर्षीय पुत्र यशवंत कुमार उर्फ गोलू शुक्रवार की दोपहर पूरबसराय स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर लौटा तथा चुपचाप अपने कमरे में चला गया़ कुछ देर बाद यशवंत के मोबाइल के रिंग की आवाज आयी, लेकिन कई बार जब मोबाइल का पूरा रिंग बजता रहा और यशवंत ने फोन रिसिव नहीं किया तो उसकी बहन ने उसके कमरे में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था़ जिसके बाद परिजनों की चिंता काफी बढ़ गयी़ अंतत: परिजनों ने कमरे का दरबाजा तोड़ दिया़ कमरे में यशवंत एक फंदे से लटक रहा था़
बताया जता है कि यशवंत ने पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी़ जिसमें वह थर्ड डीविजन से पास हुआ था़ इस कारण उसने एक बार फिर से मैट्रिक की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के उद्देश्य से नामांकन मैट्रिक में ही जारी रखा़ उसके पिता हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करते है़ं
मुंगेर/बरियारपुर : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर पाटम हाल्ट के समीप गुरुवार की देर रात एक किसान की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी़ सुबह होते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी़ इसके बाद घटनास्थल पर रेल पुलिस तथा नयारामनगर थाना पुलिस पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी किसान शंकर साव गुरुवार को दवा खरीदने भागलपुर गये थे. आशंका जतायी जा रही है कि वे घर वापसी के लिए देर रात किसी ऐसे ट्रेन पर सवार हो गये, जो पाटम हॉल्ट पर नहीं रुकती है़ किंतु पाटम में यू टर्न होने के कारण ट्रेन की गति थोड़ी धीमी हो जाती है, इस दौरान उन्होंने ट्रेन से उतरने की कोशिश की होगी़
इसी क्रम में शायद वे ट्रेन की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी़ शुक्रवार की सुबह पटरी पर शव को देख वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी़ इसके बाद दूरदराज के लोग वहां शव की शिनाख्त के लिए पहुंचने लगे़ अंतत: मृतक के परिजनों का पता चला. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया़ शंकर की पत्नी समिधा देवी अपने पति का शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी. परिजनों ने बताया कि शंकर दो पुत्र क्रमश: विभांशु कुमार व हिमाशु कुमार व एक पुत्री बबली कुमारी है. शंकर को पिछले जनवरी माह में आपसी विवाद में गोली भी लगी थी. उसे पटना में इलाज के बाद बचाया जा सका. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें