मुंगेर : पर्यवेक्षण गृह में गुरुवार की सुबह शौचालय में स्नान करने के दौरान एक बालक गिर गया. जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें लगी. बेहोशी की अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गुरुवार को पर्यवेक्षण गृह में एक जघन्य अपराध में बंद शेखपुरा जिले के शेखपुरा बाजार निवासी बालक शौच व स्नान करने के लिए शौचालय गया. शौचालय के अंदर काई जमा था और काफी फिसलन थी.
स्नान करने के दौरान वह फिसल कर गिर गया. जिसके कारण सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आयी. गिरते ही वह बेहोश हो गया. पर्यवेक्षण गृह प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. बालक के रेफर होते ही साथ में इलाज कराने आये सुरक्षा गार्ड उसे वापस पर्यवेक्षण गृह लेकर चला गया. जहां से एक-दो घंटे बाद पर्यवेक्षण गृह प्रशासन द्वारा एंबुलेंस मंगवाया गया और बेहोश बालक को पटना भेजा गया. पर्यवेक्षण गृह के नोडल पदाधिकारी प्रभात भूषण ने बताया कि बालक बीमार था. जिसे चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.