फर्श पर चल रहा था डायरिया मरीज का इलाज
Advertisement
अस्पताल प्रबंधक को फटकार सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
फर्श पर चल रहा था डायरिया मरीज का इलाज मुंगेर : सदर अस्पताल में गुरुवार को उस समय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी, जब सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ बारी-बारी से विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर रहे थे़ वे जैसे ही पुरुष सर्जिकल वार्ड से बाहर निकले तो अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय के समीप बने शेड […]
मुंगेर : सदर अस्पताल में गुरुवार को उस समय स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी, जब सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ बारी-बारी से विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर रहे थे़ वे जैसे ही पुरुष सर्जिकल वार्ड से बाहर निकले तो अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय के समीप बने शेड में एक डायरिया पीड़ित वृद्ध महिला को फर्श पर ही लिटा कर इलाज किया जा रहा था. जिसे देख वे बिफर पड़े तथा अस्पताल प्रबंधक को जम कर फटकार लगायी़
फर्श पर चल रहा था बुजुर्ग मरीज का इलाज: हेरूदियारा निवासी 70 वर्षीया डायरिया पीड़ित गिरजा देवी को परिजनों ने बुधवार की देर रात सदर अस्पताल में भरती कराया़ जिसे इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सक ने डायरिया वार्ड में भरती कर दिया़ किंतु वार्ड के सभी बेडों पर मरीज भरे हुए थे़
जिस कारण से उन्हें स्टाफ नर्स द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने वाली शेड में फर्श पर ही लेट जाने को कहा गया़ दिन के करीब 12 बजे जब सिविल सर्जन निरीक्षण के क्रम में वहां पहुंचे तो उन्होंने तत्क्षण अस्पताल प्रबंधक को तलब किया तथा जमकर फटकार लगायी़ उन्होंने कहा कि आगे से यदि मरीजों को फर्श पर इलाज कराते देखा गया तो उन पर कार्रवाई की जायेगी़ सिविल सर्जन के निर्देश पर वृद्ध महिला को शीघ्र ही बेड उपलब्ध कराया गया़
स्वस्थ हुए बिना मरीज को दे दी गयी छुट्टी: अस्पताल निरीक्षण के दौरान जमालपुर निवासी डायरिया मरीज सुरेश शर्मा के परिजन ने सिविल सर्जन से शिकायत की कि अभी उनके मरीज स्वस्थ्य भी नहीं हुए हैं, वे बेड से उतर कर खड़े तक नहीं हो प रहे हैं. बावजूद चिकित्सक द्वारा उन्हें छुट्टी दे दी गयी़ जिस पर सिविल सर्जन ने स्वयं ही मरीज को देखा तथा उन्हें स्वस्थ्य होने तक भरती रखने का निर्देश दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement