पांच सितंबर से गायब चंदा व विनिता का कंकाल मिलने की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन घटना में शामिल गौरव व उसके दोस्तों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.
Advertisement
अपराधियों को हो फांसी आक्रोश. सूचना मिलते ही घर पर मचा कोहराम
पांच सितंबर से गायब चंदा व विनिता का कंकाल मिलने की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन घटना में शामिल गौरव व उसके दोस्तों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. धरहरा : चंदा व विनिता का कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही कैलाश यादव […]
धरहरा : चंदा व विनिता का कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही कैलाश यादव के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन पत्नी व साली के साथ ऐसे कुकृत्य को अंजाम देने वाले पति सहित घटना में शामिल सभी अपराधियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.
घटना के उद्भेदन के बाद गुरुवार को धरहरा पुलिस मृतका के घर पहुंची और उसके बड़े भाई रुपेश यादव को लेकर शंभुगंज स्थित खजुरियाडीह बहियार गयी. यहां रुपेश ने दोनों की कंगन व कपड़े से पहचान की. खबर सुनते ही मृतका के पिता कैलाश यादव, दादी दरेश देवी, माता बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बेबी देवी कह रही थी कि दोनों बच्चियों ने क्या बिगाड़ा था .
घर पर लगी भीड़ व इनसेट में मृतका चंदा व विनीता की
मैट्रिक की छात्रा थी विनिता
कैलाश यादव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया. उसने बेटियों को पढ़ाया ताकि वे आगे चल कर कुछ कर सकें, लेकिन उनके आरमानों को किसी की नजर लग गयी. 18 जुलाई 2016 को बेटी चंदा की शादी गौरव से की थी, जबकि छोटी बेटी गर्ल्स हाई स्कूल फुलका में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. क्या पता था कि जिसने साथ जीने मरने की कसमें खायी वहीं पति अपनी पत्नी व साली की हत्या कर देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement