27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा ने काली पहाड़ी से कूद कर की आत्महत्या

जमालपुर : केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की कक्षा आठ की छात्रा ने काली पहाड़ी से कूद कर बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसका शव संध्या में इस्ट कॉलोनी पुलिस ने बरामद की है. बताया जाता है कि छात्रा का लिखित सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया गया है. आत्महत्या का कारण मां का डांट-डपट बताया जा […]

जमालपुर : केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की कक्षा आठ की छात्रा ने काली पहाड़ी से कूद कर बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसका शव संध्या में इस्ट कॉलोनी पुलिस ने बरामद की है. बताया जाता है कि छात्रा का लिखित सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया गया है. आत्महत्या का कारण मां का डांट-डपट बताया जा रहा है. अभयपुर निवासी रेलकर्मी स्व विपिन सिन्हा की पुत्री आंचल कुमारी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी. उसकी मां पिंकी सिन्हा ने बताया कि पति के मौत के बाद से ही वह जमालपुर में भाड़े के मकान में रहती है. आंचल उसकी एकमात्र संतान थी.

छात्रा ने काली…
रोज की तरह वह बुधवार को भी सुबह में पढ़ने के लिए विद्यालय निकली. उसके विद्यालय में दोपहर 01:40 बजे छुट्टी हो जाती थी. आंचल करीब 02:10 तक अपने किराये के मकान में वापस लौट आती थी, लेकिन आज वह सवा दो बजे तक जब घर नहीं पहुंची, तो उसे चिंता समाने लगी. उसने आसपास के लोगों से इस संबंध में चर्चा की. अपने एक पड़ोसी को लेकर विद्यालय चल पड़ी. विद्यालय में ही आंचल की साइकिल पड़ी देखी. इस संबंध में वहां तैनात कर्मचारी से पूछताछ पर पता चला कि आंचल के कक्षा में तो नियमानुसार ही छुट्टी हो चुकी है. गेट के बाहर आकर मृतका का मां रोने लगी.
इस बीच उधर से गुजर रहे कुछ लड़के ने बताया कि कुछ देर पहले एक स्कूली लड़की को काली पहाड़ की ओर जाते देखा है. वह पहाड़ पर चढ़ गयी, जहां एक स्थान पर आंचल का बैग पड़ा मिला. वह हताश होकर इस्ट कॉलोनी थाना पहुंची व घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिस स्थान पर बैग पड़ा था उसी के पश्चिम ओर खाई में आंचल का शव पाया गया. अवर थानाध्यक्ष ने बताया कि आंचल के बैग से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की कक्षा आठ की छात्रा थी मृतका
छात्रा का लिखित सुसाइड नोट भी पुलिस ने कर लिया है बरामद
मां के साथ भाड़े के घर में रहती थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें