किराये के मकान में चल रहा है भूतपूर्व सैनिकों का अस्पताल इसीएचएस पॉली क्लिनिक
Advertisement
भूतपूर्व सैनिकों का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज
किराये के मकान में चल रहा है भूतपूर्व सैनिकों का अस्पताल इसीएचएस पॉली क्लिनिक छोटी-छोटी बीमारियों की जांच के लिए भी जाना पड़ता है बाजार मुंगेर : एक्स सर्विस मैन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक्स सर्विस मेन कम्यूभिटरी हेल्थ योजना के तहत मुंगेर में पॉली क्लिनिक खोला गया. जो किराये के मकान […]
छोटी-छोटी बीमारियों की जांच के लिए भी जाना पड़ता है बाजार
मुंगेर : एक्स सर्विस मैन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक्स सर्विस मेन कम्यूभिटरी हेल्थ योजना के तहत मुंगेर में पॉली क्लिनिक खोला गया. जो किराये के मकान में संचालित हो रहा है. जहां सुविधाओं का घोर अभाव है. जहां छोटी-छोटी बीमारियों में भी जांच के लिए बाजार जाना पड़ता है. जिसका खर्च भूतपूर्व सैनिकों को ही वहन करना पड़ता है. सैनिक जब रिटायर्ड होते हैं उसी समय तय राशि संस्था के नाम से काट लिया जाता है. दिल्ली हेडक्वार्टर से ही इस अस्पताल का संचालन होता है. जहां भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन मुंगेर स्थित अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है. जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष साधु शरण यादव ने बताया ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट एवं एक्स-रे भी भूतपूर्व सैनिकों को बाहर कराना होता है. दंत चिकित्सक यहां तैनात हैं. बावजूद उपकरण के अभाव में यहां इलाज नहीं होता है और मरीज को पटना रेफर कर दिया जाता है
.
यहां न तो एंबुलेंस की सुविधा है और न ही इमरजेंसी मरीज को तत्काल इलाज की कोई व्यवस्था है. जरूरी है कि इस अस्पताल में जांच व एक्सरे की व्यवस्था हो और दांतों के इलाज के लिए आवश्यक चेयर पर उपकरण उपलब्ध कराया जाय. इमरजेंसी मरीजों के लिए शहर के किसी अस्पताल से टाईअप किया जाना जरूरी है. मेडिकल ऑफिसर के साथ-साथ एक स्पेशलिस्ट चिकित्सक के साथ ही सर्जिकल का वैकल्पिक व्यवस्था रहना चाहिए. उन्होंने इसीएचएस रिजनल सेंटर पटना के निदेशक से मांग किया कि इन समस्याओं का अविलंब निदान किया जाय. ताकि भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement