मुंगेर : आज के आधुनिक दौर में एंड्रॉयड मोबाइल से खुद की सेल्फी लेना लेटेस्ट फैशन बन चुका़ इस फैशन का सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है़ वे इसके लिए अब खतरनाक जगहों को भी चुनने लगे हैं. ऐसे युवा एक ही जगह पर खड़े हो कर अलग-अलग पोज में तब तक अपनी तस्वीरें लेते रहते हैं, जब तक वे संतुष्ट न हो जायें. लेकिन कभी-कभी यह जानलेवा बन जाता है. इन दिनों मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल सेल्फी स्पॉट बन गया है.
BREAKING NEWS
जान जोखिम में डाल कर मुंगेर रेलपुल पर सेल्फी
मुंगेर : आज के आधुनिक दौर में एंड्रॉयड मोबाइल से खुद की सेल्फी लेना लेटेस्ट फैशन बन चुका़ इस फैशन का सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है़ वे इसके लिए अब खतरनाक जगहों को भी चुनने लगे हैं. ऐसे युवा एक ही जगह पर खड़े हो कर अलग-अलग पोज में तब […]
गंगा रेल सह सड़क पुल पर सुबह व शाम में सैर करने के बहाने काफी संख्या में युवा पहुंचते हैं. पुल पर पहुंचते ही वे सैल्फी की दुनियां में खो जाते हैं. रेल की पटरियों के बीच तस्वीरें खिंचवाने व सेल्फी लेने से जब उनका मन नहीं भरता, तब वे सड़क पुल पर चढ़ जाते हैं. सेल्फी लेते- लेते युवा पुल के बिलकुल छोड़ पर पहुंच जाते हैं, जहां थोड़ी सी चूक उन्हें अपनी जान से चुकानी पड़ सकती है़ युवाओं द्वारा खेले जा रहे इस खतरनाक खेल पर न तो उनके अभिभावक का ध्यान जा रहा है और न ही प्रशासन का़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement