14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता से प्रेम के चक्कर में आशिक व पति गये जेल

मुंगेर : कृष्णापुरी मुहल्ले में एक विवाहिता के प्रेम के चक्कर में उसका आशिक व पति दोनों जेल की हवा खानी पड़ी. मुहल्लेवासियों ने पति व आशिक दोनों की पिटाई की और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद की […]

मुंगेर : कृष्णापुरी मुहल्ले में एक विवाहिता के प्रेम के चक्कर में उसका आशिक व पति दोनों जेल की हवा खानी पड़ी. मुहल्लेवासियों ने पति व आशिक दोनों की पिटाई की और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद की है. साथ एक पल्सर मोटर साइकिल भी जब्त किया है. प्राप्त समाचार के अनुसार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा नबावगंज निवासी सुधांशु कुमार यादव राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय घटवारी धरहरा में शिक्षक है. वह शहर के शास्त्री नगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहता है. नौकरी से पहले ही उसने भागलपुर जिले के जगदीशपुर निवासी निशा कुमारी से लव मैरेज किया.

लेकिन उससे अलगाव हो गया. इसी दौरान सुधांशु के पिता की मौत हो गयी और उसका अनुकंपा पर नौकरी हो गया. जिसके बाद उसकी शादी शहर के कृष्णापुरी निवासी जगदीश यादव की पुत्री ज्योति से वर्ष 2015 में हुई. सुधांशु को शक था कि उसकी पत्नी को किसी के साथ अफेयर है. उसने रिकार्डिंग वाला मोबाइल पत्नी को दिया और पत्नी व आशिक के बीच होने वाले सभी बातचीत को रिकॉर्ड किया. बाद में वह उस मोबाइल को लेकर उसके मेमोरी से पत्नी व आशिक के बीच होने वाले बातचीत का सीडी तैयार कर लिया. पहले उसे शक था

कि लेकिन उस सीडी के बाद उसे यह पुख्ता हो गया कि उसकी पत्नी का किसी युवक से अफेयर है. सुधांशु पत्नी के आशिक को भी खोज निकाला जो लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के लय गांव का रहने वाला गौतम कुमार निकला. वह शास्त्रीनगर में किराये के मकान में रहकर कंपीटिशन की तैयारी व टयूशन पढ़ाता है. बुधवार को सुधांशु अपने कुछ सहयोगी के साथ शास्त्रीनगर से गौतम कुमार को पकड़कर कृष्णापुरी स्थित अपने पत्नी के घर पहुंचा. सुधांशु ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया तो मुहल्ले के लोग जमा हुए और सुधांशु कुमार यादव एवं गौतम को पकड़ लिया. जबकि अन्य युवक भाग निकले. मुहल्ले वालों ने पति व आशिक की पिटाई की और पुलिस को दोनों को सौंप दिया. पत्नी ज्योति कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.

कहते हैं ओपी प्रभारी
पूरबसराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु ने बताया कि स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर कर पुलिस को सौंपा. मुहल्लेवालों ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी सौंपा है. जो इनके पास से बरामद हुआ. पत्नी ज्योति के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा नबावगंज निवासी हैं शिक्षक सुधांशु कुमार यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें