28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र के पास फेंका मिला मतपत्र, तनाव

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पास की घटना केंद्र के बाहर एक व्यक्ति को कपड़े में मतपत्र समेटते हुए देखा गया नजर पड़ते ही वह भाग गया, लोग हुए आक्रोशित रूपौली : प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर बुधवार को यत्र-तत्र फेंके गये मतपत्र के मिलने से सनसनी फैल गयी है. डोभा […]

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के पास की घटना

केंद्र के बाहर एक व्यक्ति को कपड़े में मतपत्र समेटते हुए देखा गया
नजर पड़ते ही वह भाग गया, लोग हुए आक्रोशित
रूपौली : प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मतगणना केंद्र पर बुधवार को यत्र-तत्र फेंके गये मतपत्र के मिलने से सनसनी फैल गयी है. डोभा मिलिक पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी व भौवा प्रबल पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उषा देवी ने रूपौली सड़क को बुधवार को जाम कर दिया था. इसी दौरान आझोकोपा निवासी सुदामा मंडल जब मतगणना केंद्र पहुंचे तो एक व्यक्ति को कपड़े की पोटली में मतपत्र समेटते हुए देखा.
उन्हें देख कर वह व्यक्ति कपड़े की पोटली समेट कर भागने लगा. देखते ही देखते यह खबर समूचे प्रखंड में आग की तरह फैल गयी, जिससे लोगों में आक्रोश है. जो मत पत्र मिले हैं, उसमें अलग-अलग पंचायत के जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, वार्ड समिति, पंचायत समिति आदि के मतपत्र शामिल हैं. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने
मतगणना केंद्र के…
बताया कि मतपत्र मिलने की बात बेबुनियाद है. अगर इस प्रकार की शिकायत मिलेगी तो जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.
मतपत्र मिलने के बाद तनाव की स्थिति व्याप्त है. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर डीडीसी राम शंकर, एसडीएम पवन कुमार मंडल और एसडीपीओ एसएच फाकरी पहुंच गये हैं.
स्थलीय निरीक्षण में कोई मतपत्र नहीं मिला. ऐसा लगता है कि यह किसी की सािजश है. एसडीएम घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं आगे अगर ऐसा कुछ भी महसूस किया जाता है तो कार्रवाई की जायेगी.
रामशंकर, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें