21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत संकट से जूझ रहे हैं लोग

मुसीबत. मेंटिनेंस के नाम पर कट रही बिजली, दो िदन से सुबह से विभाग द्वारा मेंटनेंस के लिए बिजली काट दी गयी. जब बिजली चालू की गयी तो शाम में तेज आंधी के कारण पुन: बिजली गुल हो गयी. समाहरणालय परिसर का एक बड़ा पेड़ आंधी में टूट कर बिजली के तार पर गिर गया […]

मुसीबत. मेंटिनेंस के नाम पर कट रही बिजली, दो िदन से

सुबह से विभाग द्वारा मेंटनेंस के लिए बिजली काट दी गयी. जब बिजली चालू की गयी तो शाम में तेज आंधी के कारण पुन: बिजली गुल हो गयी. समाहरणालय परिसर का एक बड़ा पेड़ आंधी में टूट कर बिजली के तार पर गिर गया और पूरे किला परिसर में भी ब्रेक डाउन कर गया. बिजली के अभाव में दिन भर तो लोग परेशान रहे ही, शाम में भी शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा.
मुंगेर : शनिवार को भी शहर वासी विद्युत संकट से जुझते रहे.
सुबह से विभाग द्वारा मेंटनेंस के लिए बिजली काट दी गयी. जब बिजली चालू की गयी तो शाम में तेज आंधी के कारण पुन: बिजली गुल हो गयी. समाहरणालय परिसर का एक बड़ा पेड़ आंधी में टूट कर बिजली के तार पर गिर गया और पूरे किला परिसर में भी ब्रेक डाउन कर गया. बिजली के अभाव में दिन भर तो लोग परेशान रहे ही.
शाम में भी शहर के कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा. इस दौरान लोगों को पानी की आवश्यकता भी इस अवधि में बढ़ जाती है, लेकिन बिजली काटने की समय सीमा ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. गरमी छुट्टी के कारण बच्चों का अधिक समय घर में बीतता है. ऐसी परिस्थिति में उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दिन भर लोग बिजली विभाग को लाइन आने के संबंध में पूछते रहे. शाम 5 बजे विभाग ने जब बिजली चालू की तो लोगों को लगा कि चलो अच्छा हुआ. लेकिन तुरंत की आंधी आ गयी. जिसके कारण किला परिसर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण पुन: बिजली गुल हो गयी और लोग परेशान हो गये. शाम लगभग 7:30 बजे बिजली चालू हुई. तो लोगों ने राहत की सांस ली.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि जिस पोल के सहारे 33 हजार का तार गुजरा है. उसके पोल की दूरी कम करने के लिए पोल गाड़ने का काम किया जा रहा है. जिसके कारण बिजली काटनी पड़ती है. शाम में आंधी के कारण कारण विद्युत सेवा प्रभावित हुई, लेकिन युद्ध स्तर पर मिस्त्री द्वारा कार्य कर बाधाओं को दूर करते हुए विद्युत सेवा बहाल कर दी गयी.
गरमी में बिजली के लिए तरसते रहे लोग
शहर के लोग पिछले दो दिनों से लोग गंभीर विद्युत संकट से जुझ रहे हैं. शुक्रवार को बिना सूचना के ही सुबह 9:30 बजे विद्युत विभाग द्वारा बिजली काट दी गयी. शाम 5 बजे के बाद विद्युत सेवा बहाल हुई. भीषण गरमी में आम शहरी दिन भर बिजली के लिए तरसते रहे. लोगों ने समझा कि चलो अब छुटकारा मिल गया. लेकिन शनिवार को भी सुबह 9:30 बजे पुन: बिजली काट दी गयी. जिसके कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी. दिन भर लोग बिजली की आस लगाये बैठे रहे. लोगों का कहना है कि सुबह की कार्य अवधि सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में बिजली की आवश्यकता हर काम-काजी लोगों को पड़ती है, लेकिन इस समय िबजली नहीं रहने से भारी परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें