14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ दीजिए भट्ठी, सरकार आपके साथ

मुंगेर में मुख्यमंत्री ने जीविका की दीदियों का किया आह्वान पूर्ण शराबबंदी सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद राणा गौरी शंकर मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद है. हर हाल में यह लागू रहेगी. चाहे यह जिंदगी रहे या न रहे, लेकिन शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं […]

मुंगेर में मुख्यमंत्री ने जीविका की दीदियों का किया आह्वान
पूर्ण शराबबंदी सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद
राणा गौरी शंकर
मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद है. हर हाल में यह लागू रहेगी. चाहे यह जिंदगी रहे या न रहे, लेकिन शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने जीविका की सदस्यों का आह्वान किया कि जहां भी शराब की भट्ठी नजर आये, उसे तोड़ दीजिए, सरकार आपके साथ है.
मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां पोलो मैदान में जीविका द्वारा आयोजित मद्यनिषेध कार्यक्रम में प्रमंडल की लगभग 10 हजार जीविका की दीदियों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के कारोबारी बड़े ही ताकतवर हैं. धन के बल पर वे लाख झूठ और फरेब की बात करें, लेकिन हम शराबमुक्त समाज बनायेंगे. हमने एक बार जब कदम आगे बढ़ा दिया, तो फिर किसी भी कीमत पर कदम पीछे नहीं हटायेंगे. आज कुछ लोग भ्रम की स्थिति फैलाने में लगे हैं, लेकिन उन्हें यह पता होनी चाहिए कि शराब पीने का कोई मौलिक अधिकार संविधान में नहीं है. संविधान की धारा 47 में राज्यों को शराबबंदी का दायित्व दिया गया है और हमने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बिहार में पूर्ण शराबबंदी की है. इसका असर देश के अन्य राज्यों में भी हो रहा है. आज सरकार बनने के तुरंत बाद तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने 500 शराब की दुकानों को बंद कर दिया है. धीरे-धीरे अन्य प्रदेश भी इसे लागू करेंगे. हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड व उत्तरप्रदेश में भी शराबबंदी लागू की जानी चाहिए.
सावधान व सचेत रहें
नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौवें साल में हमने पूर्ण शराबबंदी लागू कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. बिहार में पहली अप्रैल से शराबबंदी के बाद बेहतर माहौल बना है. आपराधिक घटनाओं के साथ ही महिला उत्पीड़न में जहां कमी हुई है, वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं. उन्होंने जीविका की दीदियों से कहा कि हमने शराबबंदी की है और उसे भरपूर जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है, लेकिन हमें सावधान व सचेत रहना है, तभी हम शराबमुक्त समाज बना पायेंगे.
बिहार में मंगलराज
मुख्यमंत्री ने कहा कि गया और सीवान की घटनाओं के प्रति हम काफी गंभीर हैं और उन मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही. आज कुछ लोग जंगलराज की बात कह रहे, लेकिन बिहार में मंगलराज है, कानून का राज है. पिछले 53 दिनों में राज्य में अपराध में 39.47 प्रतिशत कमी आयी है.
कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जीविका के गठन और उसके विकास कार्यों को विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री जहां प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ इस क्षेत्र में विकास की रूपरेखा पर चर्चा की.
प्रमंडल के सभी िजलों में कार्यों की समीक्षा भी की
प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडल के सभी जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया व बेगूसराय के अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था व सात निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा की. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, ग्रामीण विकास सहित दर्जन भर विभागों के प्रधान सचिव मौजूद थे.
नीतीश को सम्मानित करेगा यूनाइटेड अकाली दल
जालंधर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी व पान मसाले को प्रतिबंध के िलए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पंथक राजनीतिक संगठन ‘यूनाइटेड अकाली दल सम्मािनत करेगा. संगठन के प्रमुख मोहकम सिंहने मंगलवार को इसका एलान किया. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा िक जल्द ही नीतीश कुमार को अमृतसर में सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें