17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल नंबर करायें रजिस्टर्ड विपत्र का मिलेगा मैसेज

असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर के उपभोक्ताओं के लिए 7033191246 नंबर जारी मुंगेर : बिजली का बिल समय पर नहीं पहुंच रहा है तो आप टेंशन नहीं ले. सिर्फ एक कॉल करे और अपना नंबर रजिस्टर्ड करायें. फिर क्या प्रतिमाह आपके मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज अप टू डेट कर दिया जायेगा. जिसे दिखा कर आप […]

असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर के उपभोक्ताओं के लिए 7033191246 नंबर जारी

मुंगेर : बिजली का बिल समय पर नहीं पहुंच रहा है तो आप टेंशन नहीं ले. सिर्फ एक कॉल करे और अपना नंबर रजिस्टर्ड करायें. फिर क्या प्रतिमाह आपके मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज अप टू डेट कर दिया जायेगा. जिसे दिखा कर आप बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं.
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि अक्सर ये शिकायतें आती है कि समय पर बिजली विपत्र उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है. जिसके कारण उन्हें फाइन के साथ बिजली बिल भुगतान करना पड़ता था. इसी को देखते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुंगेर ने एक विशेष रणनीति तय की है.
जिन उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र समय पर प्राप्त नहीं होता है या नहीं मिल पाता है. वैसे उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर, कंज्यूमर एकाउंट नंबर, उपभोक्ता संख्या संबंधित अवर प्रमंडल के पदाधिकारी को जिनका मोबाइल नंबर जारी किया है. उस पर फोन कर अथवा मैसेज कर रजिस्टर्ड करा देन.
इसके बाद आपके मोबाइल पर ही प्रतिमाह निर्गत विपत्र का मैसेज भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर के उपभोक्ताओं के लिए 7033191246 नंबर जारी किया गया है. जबकि खड़गपुर, टेटियाबंबर के उपभोक्ताओं के लिए 9905120229 एवं मुंगेर व जमालपुर के उपभोक्ताओं के लिए 7033095849 नंबर जारी किया गया है.
जिस पर उपभोक्ता अपने नंबर को रजिस्टर्ड करा सकते है. जबकि एक नंबर राजस्व पदाधिकारी का जारी किया गया है जिसका नंबर 7763814571 है. इस पर भी उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करा सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें