Advertisement
गंदगी का अंबार, नहीं हुई सफाई
मुंगेर . शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप जहां सड़े हुए कटहल, प्याज के छिलके व पुआल का ढेर लगा हुआ है. वहीं नंद कुमार पार्क के समीप केले के घौद व पुआल, राज पैलेस के समीप घरेलू कचड़ा सहित अन्य स्थानों पर फैले कचड़े राहगीरों को मुंह चिढ़ा रही है. फैले हुए कचड़े […]
मुंगेर . शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप जहां सड़े हुए कटहल, प्याज के छिलके व पुआल का ढेर लगा हुआ है. वहीं नंद कुमार पार्क के समीप केले के घौद व पुआल, राज पैलेस के समीप घरेलू कचड़ा सहित अन्य स्थानों पर फैले कचड़े राहगीरों को मुंह चिढ़ा रही है. फैले हुए कचड़े व गंदगी के कारण राहगीरों का उक्त रास्ते से होकर गुजरना मुश्किल सा हो गया है.
मुंगेर : होली का त्योहार खत्म होते ही शहर में जगह- जगह पर कूड़े का अंबार लग गया है. जिसके कारण शहर की सूरत पूरी तरह बिगड़ गयी है. वहीं नगर निगम के कर्मी शायद होली के उमंग से अभी तक नहीं निकल पाये हैं, जिसके कारण चौक -चौराहे व सड़कों पर फैले कूड़े-कचड़ों को अब तक साफ नहीं करवा गया है.
सफाई का मिला था निर्देश
जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शांति समिति के बैठक के दौरान यह निर्देश दिया था कि होली खत्म होने के दूसरे ही दिन ही शहर की साफ- सफाई कर दी जाय. जिससे शहर वासियों के साथ- साथ आम राहगीरों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. किंतु जिलाधिकारी के निर्देश को शायद ताक पर रख दिया गया. शुक्रवार को शहर में विभिन्न चौक- चौराहों पर गंदगी व कूड़े फैले रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement