हवेली खड़गपुर : दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर भी पदाधिकारियों द्वारा निबटारा नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को वृद्ध दंपति ने खड़गपुर के शहीद स्मारक के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिसे अनुमंडल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया.
Advertisement
जमीन पर दखल नहीं मिलने पर वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास
हवेली खड़गपुर : दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर भी पदाधिकारियों द्वारा निबटारा नहीं किये जाने को लेकर मंगलवार को वृद्ध दंपति ने खड़गपुर के शहीद स्मारक के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिसे अनुमंडल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया. वृद्ध महेश दत्त पाठक ने बताया […]
वृद्ध महेश दत्त पाठक ने बताया कि छोटी मुढ़ेरी के खेसरा नंबर 852 में मेरे जमीन पर सीताराम सिंह द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. जमीन पर जब भी जाते हैं तो मारपीट किया जाता है. इस मामले की शिकायत अंचलाधिकारी से भी की. लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दो-तीन दिन पूर्व भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार से भी शिकायत की बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से आक्रोशित होकर मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया.
लेकिन आत्मदाह करने के पूर्व भी अनुमंडल प्रशासन ने इस रणनीति को विफल कर दिया और पुलिस अभिरक्षा में उसे सकुशल घर पहुंचाया गया. विदित हो कि पूर्व में भी महेश दत्त पाठक ने अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया था. तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अंचलाधिकारी को फटकार लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement