जमालपुर : संतमत सत्संगी तथा वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ कृपाराम धार्मिक शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. उनका निधन शुक्रवार को उनके निवास स्थान जमालपुर नयागांव में हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों सत्संगियों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने नम आंखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व अंतिम विदाई दी.
शव यात्रा में नरेंद्र बाबा, आनंदी मंडल, रामप्रीत तांती, डॉ एन पाठक, डॉ केसरी, डॉ गोपाल शरण, डॉ परमानंद मंडल, डॉ ज्ञानेश्वर कुमार धार्मिक तथा प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया सहित सैकड़ों सत्संगी शामिल थे.