Advertisement
शिक्षा में सुधार को लेकर हुई अभिभावक व शिक्षक की गोष्ठी
विभागीय आदेश पर विशेष वर्ग कक्ष का हो रहा आयोजन जमालपुर : टोरील मंडल बालिका उच्च विद्यालय छोटी केशोपुर में शुक्रवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी सिन्हा ने की़ गोष्ठी में शैक्षणिक स्तर पर कमजोर छात्राओं के लिए विशेष सत्र लगा कर कोर्स पूरा करने पर अभिभावकों की […]
विभागीय आदेश पर विशेष वर्ग कक्ष का हो रहा आयोजन
जमालपुर : टोरील मंडल बालिका उच्च विद्यालय छोटी केशोपुर में शुक्रवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी सिन्हा ने की़ गोष्ठी में शैक्षणिक स्तर पर कमजोर छात्राओं के लिए विशेष सत्र लगा कर कोर्स पूरा करने पर अभिभावकों की सहमति बनी.
प्रभारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में विद्यालय में विशेष वर्ग कक्ष का आयोजन कर शैक्षणिक स्तर पर पीछे रहने वाली छात्राओं को कोर्स पूरा करने की कार्रवाई की जा रही है़
उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी मैट्रिक परीक्षा में जिस भी छात्र की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम होगी उन्हें मैट्रिक का फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगात्र उन्होंने बताया कि कक्षा 9 में द्वितीय टर्मिनल में विद्यालय की 17 छात्राएं ऐसी पायी गयी है, जिन्होंने 40 प्रतिशत से कम अंक अर्जित किया है़
उन्हें भी इस विशेष कक्षा में आकर अपनी स्थिति सुधारना होगा़ इसके साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र से बिहार सरकार ने यह भी आवश्यक कर दिया है कि जिस भी विद्यार्थी की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं मिल पायेगा़ इसके साथ ही ऐसे विद्यार्थी को आगे की कक्षा के लिए प्रोन्नत भी नहीं किया जायेगा़
अभिभावक भरत मिस्त्री, मदन कुमार, कमला देवी, संगीता देवी, अर्चना देवी तथा मंजू देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये़ मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, पंकज कुमार, सुदीप कुमार, प्रीति कुमारी, नंदनी कुमारी, रीता कुमारी व लिपिक चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement