नगर परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सफाई करते सफाइकर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरनगर परिषद प्रशासन ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया है. इसकी शुरुआत सोमवार से हुई. इस बात की जानकारी मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने दी.उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत सोमवार को वार्ड संख्या 12 तथा 18 के सदर बाजार क्षेत्र के बड़े नाले की सफाई की गई. सफाई स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक सत्य नारायण मंडल के नेतृत्व में लगभग ढाई दर्जन सफाई कर्मियों को एक साथ लगाया गया है. इस अभियान को दूसरे चरण में शहर के भीतरी भागों में भी चलाया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के नाले में पॉलीथिन पदार्थ को नहीं फेकें. मौके पर वार्ड पार्षद मो जुम्मन, सफाई निरीक्षक तथा पार्षद पति उमेश कुमार उपस्थित थे.——————————घर घर कूड़ा उठाव योजना शीघ्र होगा प्रारंभ जमालपुर : नगर परिषद क्षेत्र के चिह्नित लगभग एक दर्जन वार्डों में जल्द ही घर-घर कूड़ा उठाव योजना आरंभ हो जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी नगर निकायों को पहले ही निदेशित किया जा चुका है. इसके आलोक में इस योजना का पहला चरण इसी सप्ताह आरंभ कर दिया जायेगा. इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने सोमवार को दी.उन्होंने बताया कि पहले चरण में वार्ड संख्या 11 से 16, 18, 21 से 23 एवं 26 व 27 में इस योजना को आरंभ करने की योजना है. जबकि एक महीने के भीतर नगर परिषद के सभी 36 वार्डों में इस योजना को लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि घर-घर कूड़ा उठाने की योजना को अंजाम देने वाली एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा तथा विधिवत रूप से आगामी 22 जनवरी को इसकी घोषणा की जायेगी. योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अलग अलग श्रेणी में बांटा गया है, जिनसे निर्धारित दर पर राशि की वसूली की जायेगी. कहा कि ठोष अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नगर परिषद क्षेत्र में घर घर कूड़ा संग्रह के लिए शुल्क एवं दंड निर्धारित कर दिया गया है. उपभोक्ता की श्रेणी : न्यूनतम मासिक वसूलीआवासीय घर : 30 रुपयेमलिन व बीपीएल का आवास : शून्यदुकान व खानपान का स्थान : 75 रुपयेक्लिनिक डिस्पेंसरी व लैब : 150 रुपयेबीमा, कोचिंग व अन्य कार्यालय : 250 रुपयेइसके अलावा नप क्षेत्र में स्थित लघु और कुटीर उद्योग, वर्कशॉप, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज के लिए भी अलग अलग मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है.
BREAKING NEWS
नगर परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान
नगर परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : सफाई करते सफाइकर्मी प्रतिनिधि : जमालपुरनगर परिषद प्रशासन ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया है. इसकी शुरुआत सोमवार से हुई. इस बात की जानकारी मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने दी.उन्होंने बताया कि शहर में सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement