27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल धरहरा : धरहरा प्रखंड के बंगलवा-महगामा मुख्य मार्ग में शनिवार को लहुआ आहार इमली गाछ के समीप बिजली का समान ले जा रहा एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिस पर सवार चालक सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. […]

ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल धरहरा : धरहरा प्रखंड के बंगलवा-महगामा मुख्य मार्ग में शनिवार को लहुआ आहार इमली गाछ के समीप बिजली का समान ले जा रहा एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिस पर सवार चालक सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जाता है कि बिजली का समान लेकर लबकाटोल जा रहे ट्रैक्टर संख्या बीआर 08 जी/ 2965 कठोर गांव के समीप पलट गयी. जिसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. लड़ैयाटांड़ ओपी प्रभारी अविनाश चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. —————————-मनी गुरु गोविंद सिंह की जयंती बरियारपुर : मध्य विद्यालय हरिजन कल्याण टोला में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह की 349 वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान गुरु के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित शिक्षकों व बच्चों ने शांति पाठ किया. प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह को सिख समुदाय दसवें गुरु के रूप में पूजते हैं. वे सत्य व निष्ठा के अचूक हथियार थे. लेखन व कवित्व की क्षमता उनमें भरी हुई थी. मुगल वंश के आतंक से लोगों को छुटकारा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर शिक्षक अरविंद पासवान, शंकर कुमार व बाल संसद के बच्चे उपस्थित थे. —————————-गरीबों के बीच कंबल वितरित हवेली खड़गपुर : नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में शनिवार को समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिंह ने नर सेवा नारायण सेवा का परिचय देते हुए कंबल व गर्म कपड़े वितरित किये. मौके पर उपस्थित संतोष केसरी, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, रतैठा पंचायत के पूर्व मुखिया संजय कुमार सिन्हा ने घोषपुर महादलित टोला के निर्धन व लाचार परिवारों को कंबल प्रदान किया. अतिथियों ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. ताकि इस कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत मिल सके. मौके पर अशोक केसरी, अमित कुमार, प्रभाकर सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विवेक केसरी मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————–भू संरक्षण का प्रशिक्षण हवेली खड़गपुर : भू संरक्षण विभाग द्वारा आगामी 19 जनवरी मंगलवार को सभी प्रोजेक्टों के सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण खड़गपुर नगर भवन में होगा. जिसमें ग्रीन लेडी जया देवी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगी. यह जानकारी भूमि संरक्षण विभाग के सचिव ज्ञानदेव मेहता ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें