एससीआरए को बंद करने के विरोध में जदयू ने निकाला मशाल जुलूस फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मशाल जुलूस प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर के इरिमी से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को केंद्र सरकार द्वारा बंद करने के निर्णय के विरोध में जदयू ने रविवार की संध्या एक विशाल मशाल जुलूस निकाला. रेल कारखाना के गेट संख्या 06 से आरंभ होने वाले जुलूस का नेतृत्व जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया. इसमें शामिल कार्यकर्ता केंद्र सरकार मुर्दावाद, नरेंद्र मोदी हाय हाय तथा रेलमंत्री सुरेश प्रभु हाय हाय के नारे लगा रहे थे. लगभग सौ की संख्या में हाथों में मशाल ले कर कार्यकर्ता जुबली वेल चौक पहुंचे. जहां नगर अध्यक्ष ने कहा कि एससीआरए को बचाना जदयू की पहली प्राथमिकता है. जिसकी पहल स्वयं ग्रामीण कार्य के बिहार के मंत्री शैलेश कुमार ने किया है. उन्होंने चुनाव के वक्त भी एससीआरए को चुनावी मुद्दा बनाया था. बाद में उन्होंने रेलमंत्री तथा प्रधानमंत्री से इस संबंध में पत्राचार भी किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री से भी हस्तक्षेप करने की फरियाद की. एससीआरए का नामांकन चालू करने केलिए प्रधानमंत्री व रेलमंत्री से पहल करने का निवेदन किया. अब आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी साथ ही जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित करने, यहां अप्रेंटिश व खलासी की बहाली चालू करने के लिए भी आंदोलन किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि एससीआरए के मामले पर स्थानीय सांसद रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है. मौके पर रामविलास दिवाकर, प्रमोद सिंह, रोहित सिन्हा, राजीव सिंह, संजय शर्मा, अनिल साह, विपिन राय, शमशेर आलम, रविरंजन मुख्य रूप से शामिल थे.—————————28 जनवरी को महाधरना का आयोजनफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : बैठक करते कार्यकर्ता जमालपुर : स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश के सवाल पर रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला में जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नेता नरेश सिंह यादव ने की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मोरचा की यह एकात्मक लड़ाई जमालपुर के उत्थान के लिए है. हमलोग किसी वाद के नहीं, बल्कि विकासवाद के साथ हैं. इरिमी उसी का एक हिस्सा है तथा एससीआरए इसकी रीढ़ है. मोरचा इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जायेगा. सह संयोजक एवं राजद जिला महासचिव कन्हैया प्रसाद सिंह एवं अरविंद यादव, इत्तेहाद कमेटी के जफर अहमद एवं युवा शक्ति के राकेश मंडल ने कहा कि एससीआरए रेलवे की सांस है तथा वर्तमान केंद्र सरकार इस सांस को बंद करने का प्रयास कर रही है, जिसका विरोध लाजमी है. समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल, वार्ड पार्षद अमरशक्ति, दलित सेना के प्रमोद पासवान तथा भाजपा नेता मो. मोकीम सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 13 जनवरी को नगर परिषद के सभी 36 वार्डों में जनजागरण अभियान चलाने एवं 28 जनवरी को महाधरना का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया. ————————बॉक्स————————समता ने चलाया हस्ताक्षर अभियान फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : हस्ताक्षर अभियान जमालपुर : स्थानीय जुबली वेल चौक पर समता पार्टी द्वारा एससीआरए बंद करने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व संयोजक सुमन कुमार ने किया. जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने कहा कि छात्र, नौजवान, बुद्धिजीवी का हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आंदोलन को धारदार बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाना में 10 हजार युवाओं की बहाली एवं एक्ट अप्रेंटिश का भी रिजल्ट घोषित करने के लिए आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
एससीआरए को बंद करने के विरोध में जदयू ने निकाला मशाल जुलूस
एससीआरए को बंद करने के विरोध में जदयू ने निकाला मशाल जुलूस फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : मशाल जुलूस प्रतिनिधि : जमालपुरजमालपुर के इरिमी से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को केंद्र सरकार द्वारा बंद करने के निर्णय के विरोध में जदयू ने रविवार की संध्या एक विशाल मशाल जुलूस निकाला. रेल कारखाना के गेट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement