मां चंडिका कप पर मुबारकचक का कब्जा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी खिलाड़ी को शील्ड प्रदान करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि , मुंगेर नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर मैदान में खेले जा रहे मां चंडिका टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. जिसमें मुबारकचक र्स्पोटिंग ने टाइगर र्स्पोटिंग लाल दरवाजा को 6 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विधायक विजय कुमार विजय एवं समाजसेवी प्रभुदयाल सागर ने विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान किया.टॉस जीत कर मुबारकचक ने टाइगर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर की टीम 104 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से विशाल कुमार ने 4 छक्का की मदद से 26, भज्जी ने 1 छक्का एवं 4 चौका की मदद से 23 रन बनाये. कप्तान धीरज 11 रन बना कर नॉट आउट रहे. मुबारकचक की ओर से रविश ने 3, इमरान ने 3 विकेट हासिल किया. जवाब में खेलने उतरी मुबारकचक की टीम ने 8 वें ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हुए निर्धारित रन पूरा कर लिया. टीम की ओर से कृष्णा ने 19 गेंद में 45, चंदन ने 16 बॉल में 34 रन बनाये. टाइगर टीम की ओर से सौरभ ने 2, सुजीत-तौसिफ ने 1-1 विकेट हासिल किया. मैन ऑफ द मैच कृष्ण को चुना गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज सुजीत, बेस्ट कैच के लिए भज्जी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तुषार, वार्ड आयुक्त इंद्रा देवी, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, एसआइ एके झा, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यतींद्र नाथ भवानी, आयोजक धर्मेंद्र कुमार पारो सहित अन्य मौजूद थे. निर्णायक मंडली में मघुसागर सिंह, विनायक सिंह शामिल थे.
मां चंडिका कप पर मुबारकचक का कब्जा
मां चंडिका कप पर मुबारकचक का कब्जा फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : विजयी खिलाड़ी को शील्ड प्रदान करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि , मुंगेर नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर मैदान में खेले जा रहे मां चंडिका टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. जिसमें मुबारकचक र्स्पोटिंग ने टाइगर र्स्पोटिंग लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement