14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनि बना काल, विभन्नि घटनाओं में छह की मौत

शनि बना काल, विभिन्न घटनाओं में छह की मौत पेज 3 का लीड मुंगेर जिले में शनिवार का दिन ब्लैक डे रहा. विभिन्न घटनाओं में दो महिला सहित छह लोगों की मौत हो गयी. एक ओर जहां संग्रामपुर के ददरीजाला में मुहाने नदी के किनारे एक युवक का सर विहीन धर बरामद किया गया. वहीं […]

शनि बना काल, विभिन्न घटनाओं में छह की मौत पेज 3 का लीड मुंगेर जिले में शनिवार का दिन ब्लैक डे रहा. विभिन्न घटनाओं में दो महिला सहित छह लोगों की मौत हो गयी. एक ओर जहां संग्रामपुर के ददरीजाला में मुहाने नदी के किनारे एक युवक का सर विहीन धर बरामद किया गया. वहीं मुंगेर शहर में भाई के शव यात्रा में शामिल होने जा रहे दूसरे भाई को डंफर वाहन ने कुचल डाला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर में ससुरालवालों ने जहर खिला कर एक विवाहिता की हत्या कर दी तो तारापुर-खड़गपुर मार्ग में ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी. ———————-सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हत्या की आशंका फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि : मुंगेर ————शहर के एक नंबर ट्रैफिक के समीप शुक्रवार की देर रात मोटर साइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी सुरेंद्र पोद्दार का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह लल्लू पोखर में मुंगेर-लखीसराय मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात बाधित रहा. प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना की गश्ती पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक नंबर ट्रैफिक के समीप मोटर साइकिल सहित एक युवक को सड़क पर घायल अवस्था में देखा. जिसके सर का पिछला हिस्सा बुरी तरह जख्मी था जो लल्लू पोखर निवासी सुरेंद्र पोद्दार का पुत्र राहुल कुमार था. पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जबकि मोटर साइकिल को जब्त कर कोतवाली थाना ले आया. युवक के बताने पर उसके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी गयी. परिजन जब सदर अस्पताल पहुंचे तो उसकी स्थिति गंभीर थी. चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना ले ही जा रहे थे कि मोकामा के समीप उसकी मौत हो गयी. जब शव लेकर परिजन लल्लू पोखर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग को लल्लू पोखर में जाम कर दिया. जाम लगभग एक घंटे तक रही. कासिम बाजार पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया. कहते हैं मृतक के पिता मृतक के पिता सुरेंद्र पोद्दार ने बताया कि राहुल कुमार अपने एक दोस्त के साथ शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए सोझीघाट के समीप विवाह भवन निकला. शादी समारोह से वह पुन: मुहल्ले के ही संजीव सिंह के साथ देर रात मोटर साइकिल से बाजार की ओर निकला. लेकिन वह वापस नहीं आया. बाद में सूचना मिली कि मोटर साइकिल दुर्घटना में वह घायल है और सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत युवक बीए फाइनल इयर का छात्र था. जतायी जा रही हत्या की आशंका परिजनों एवं मुहल्लेवासियों ने बताया कि जिस संजीव सिंह के साथ वह मोटर साइकिल से बाजार गया था. उसका कहीं कोई अता पता नहीं है. घर से वह गायब है. लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले राहुल ने मुहल्ले की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. मुहल्ले के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक संजीव सिंह को पुलिस नहीं पकड़ती है तब तक मामला का खुलासा नहीं हो सकता है. इसी कारण मुहल्ले के लोगों ने सड़क भी जाम किया था. ———————-ऑटो पलटने से महिला की मौत, सड़क जाम फोटो संख्या : 3,4फोटो कैप्सन : मौत पर विलाप करते परिजन व सड़क जाम प्रतिनिधि, तारापुर ————-तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग माहपुर पुल के समीप शनिवार की सुबह तारापुर से लौना जा रही एक ऑटो सड़क किनारे पटल गयी. जहां वाहन पर सवार 70 वर्षीय अंबिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल भरती कराया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहपुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार की सुबह तारापुर-खड़गपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार से जा रही ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. जिसमें वृद्ध अंबिका देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ ही आधे दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में खुदिया गांव निवासी 45 वर्षीय भवेश कुमार जो जमालपुर में अंचल गार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहा था. उनके हाथ एवं कमर की हड्डी टूट गयी. माहपुर के प्रमोद तांती की 16 वर्षीय सरस्वती कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी वह पढ़ाई कर अपने घर जा रही थी. इधर अंबिका देवी की मौत पर गुस्साये परिजनों ने माहपुर मार्ग को बांस व टेबुल लगा कर जाम कर दिया. परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग की जा रही थी. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रही. घटना की सूचना पाते ही तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र मंडल जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे. तब तारापुर के अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने ग्रामीणों को समझाया और मुआवजा देने की बात कही. पंचायत की मुखिया नीलम देवी ने तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हजार रुपये राशि उपलब्ध करायी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. —————————–जहर खिला कर विवाहिता की हत्या प्रतिनिधि, मुंगेर ————मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर गांव में शनिवार को दहेज लोभियों ने विवाहिता को जहर खिला कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद, इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.प्राप्त समाचार के अनुसार फरवरी 2014 में गढ़ीरामपुर निवासी वेदानंद सिंह की पुत्री चंदा देवी व महेशपुर निवासी रामजी सिंह के पुत्र मौसम सिंह की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया गया था. वेदानंद ने बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद से चंदा के ससुराल वाले बार- बार दहेज का बहान बना कर कभी रुपये की मांग करता तो कभी गहने का. मांग पूरा नहीं होने पर पति मौसम सिंह द्वारा चंदा की पिटाई भी की जाती थी. वहीं उनके माता- पिता द्वारा भी चंदा को बार- बार प्रताडि़त किया जाता था. इस बात को लेकर जब भी वे ससुराल वालों को समझाने- बुझाने की कोशिश करते थे, तब उन्हें पारिवारिक मामले में दखल नहीं देने की नसीहत देकर चुप कर दिया जाता था. किंतु उन्हें यह पता ही नहीं था कि चंदा के ससुराल वाले दहेज के लोभ में इतने अंधे हो जायेंगे कि उसकी हत्या तक कर देंगे. चंदा के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें महेशपुर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद वे लोग महेशपुर पहुंचे. जहां एक खाट पर चंदा की शव रखा हुआ था तथा घर के सभी सदस्य फरार थे. प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाहिता की मौत जहर से ही हुई है. घटना स्थल से उन्होंने साक्ष्य के तौर पर जहर की एक बोतल भी बरामद की है. विवाहिता के पिता के बयान पर चंदा के पति व अन्य परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.———————–ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत प्रतिनिधि, मुंगेर ————कोतवाली थाना क्षेत्र के एक नंबर गुमटी लाल दरवाजा के समीप शनिवार को तेज गति से जा रहे एक डंफर ने अधेड़ गोरख सहनी को रौद डाला. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.प्राप्त समाचार के अनुसार गोरख सहनी का बड़ा भाई बीरो सहनी काफी दिनों ने मुंगेर के लल्लू पोखर में रहता था. शुक्रवार को अचानक उनकी मौत हो गयी. जिसके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गोरख सहनी मुंगेर आया था. शनिवार को बीरो के शव को लेकर वे दाह संस्कार के लिए शमशान घाट जा रहा था कि तेज रफ्तार से जा रहा एक डंफर ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ———————-मुहाने नदी से सर विहीन शव बरामद प्रतिनिधि : संग्रामपुर —————-शुक्रवार की संध्या संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुहाने नदी किनारे एक लावारिश युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. शव के धर से सिर जहां गायब है, वहीं शव नग्गनावस्था में था. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर पुलिस ने संदेह के आधार पर नरसिंह मंडल के घर छानबीन की. जहां से कुछ कपड़े एवं बोरा को जब्त किया. जिसमें खून की तरह धब्बे लगे हुए हैं. ददरी जाला गांव से करीब 1 किलोमीटर पश्चिम मुहाने नदी किनारे बिना सर के एक धर होने का पता ग्रामीणों को लगा. तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. संग्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि 22-24 वर्ष के युवक का सर हो. शव का सिर गायब है. जबकि शव पुरी तरह नंगा था. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास ने बताया कि 4 दिसंबर को संग्रामपुर थाने में संग्रामपुर वस्ती निवासी नरसिंह मंडल ने अपने युवा पुत्र के गायब होने की लिखित शिकायत की थी. उसने कहा कि उसका एक मात्र पुत्र पिछले एक सप्ताह से गायब है. पुलिस को जब कुछ शक हुआ तो नरसिंह मंडल के घर छापेमारी की गयी. जहां से खून के धब्बे के समान दागदार कुछ कपड़े एवं एक बोरा बरामद किया गया. जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा. ————————-रिश्तों की तलाश में वृद्ध की मौत प्रतिनिधि : जमालपुर —————मानवीय रिश्तों की तलाश में सत्तर वर्षीय पारो चौधरी ने आखिर दम तोड़ दिया. वह जमालपुर थाना के वार्ड संख्या 30 फरीदपुर का निवासी था. उसका शव शनिवार की संध्या मसोमतिया तालाब के निकट एक खंडहरनुमा मंदर से बरामद किया गया है. आरंभ में एक लावारिस शव की बरामदगी की सूचना आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग की तरह फैल गई. इस बीच स्थानीय लोगों ने पहचान की तथा बताया कि वह पारो चौधरी है. लोगों ने बताया कि उसके तीन पुत्र जीवित हैं. इन पुत्रों में मुकेश कुमार, महेश कुमार तथा नाटा चौधरी शामिल हैं. जिसे अपने पिता से कोई लेना-देना नहीं. स्थानीय वार्ड पार्षद चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि रविवार को उसका अंतिम संस्कार चंदा इकट्ठा कर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें