स्वामी सत्यानंद के महासमाधि दिवस पर वृक्षारोपण फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : वृक्षारोपण करते अतिथि प्रतिनिधि . मुंगेर बिहार योग विद्यालय के संस्थापक एवं विश्व में योग के प्रणेता परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के महासमाधि दिवस पर शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम स्वामी दयानंद सरस्वती आर्य समाज उत्थान परिषद संस्था के सचिव आशीष सिंह मुन्ना के नेतृत्व में हुआ. जिसमें माधोपुर, वासुदेवपुर में लोगों ने वृक्ष लगा कर स्वामी जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी. स्वामी सत्यानंद सरस्वती के स्मृति में हरि ऊॅ निवास से वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. वासुदेवपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में फलदार वृक्ष जैसे काजू, छोहाड़ा, सेब, पिलखजूर एवं चंदन, सागवान, महोगनी के वृक्ष लगाये गये. आशीष सिंह मुन्ना ने कहा कि जो वृक्ष आज लगाये गये हैं वह सदा ही स्वामी सत्यानंद सरस्वती के नि:स्वार्थ मानव कल्याण सेवा, प्रेम दान की कृति को याद दिलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपने त्याग, तपस्या एवं कठिन परिश्रम के बल पर मुंगेर को विश्व योग पीठ बनाया. उनके द्वारा स्थापित योग विद्यालय मुंगेर की धरोहर है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे योग को अपने जीवन में उतार कर अनुशासित, संयमित, संस्कारित जीवन जीने के प्रति अग्रसर करे. मौके पर शंकर प्रसाद, विवेकानंद चौधरी, दिव्या किरण, सेवा किरण, दिनेश कुशवाहा, पिंकी देवी, रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्वामी सत्यानंद के महासमाधि दिवस पर वृक्षारोपण
स्वामी सत्यानंद के महासमाधि दिवस पर वृक्षारोपण फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : वृक्षारोपण करते अतिथि प्रतिनिधि . मुंगेर बिहार योग विद्यालय के संस्थापक एवं विश्व में योग के प्रणेता परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती के महासमाधि दिवस पर शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम स्वामी दयानंद सरस्वती आर्य समाज उत्थान परिषद संस्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement