21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठकरेज : मां को घर में बंद कर पुत्र गया ससुराल

असरगंज(मुंगेर) : जिस मां ने कभी रात-रात भर जागकर जिस बेटे को गहरी नींद दी थी, जिसने रोटी खाना सिखाया था, आज उसी मां को एक बेटे ने घर में बंद कर भूखे मरने को छोड़ दिया. जिस बेटे की एक आह पर जिस मां का कलेजा हाथ में आ जाता था, आज वही कठकरेज […]

असरगंज(मुंगेर) : जिस मां ने कभी रात-रात भर जागकर जिस बेटे को गहरी नींद दी थी, जिसने रोटी खाना सिखाया था, आज उसी मां को एक बेटे ने घर में बंद कर भूखे मरने को छोड़ दिया. जिस बेटे की एक आह पर जिस मां का कलेजा हाथ में आ जाता था, आज वही कठकरेज हो गया. मामला है मुंगेर के असरगंज का. बेचारी मां 12 दिनों तक घर में कैद रही. जब बर्दाश्त नहीं हुआ, तो छत पर चढ़कर लोगों को आवाज दी और उसकी जान

कठकरेज : मां को…
बच पायी. असरगंज प्रखंड के बिरलास्थान के पास मुनेश्वर साह ने अपनी 75 वर्षीय वृद्ध मां भुखनी देवी को गेट में ताला लगाकर घर में बंद कर दिया और अपनी पत्नी के साथ पंजाब के होशियारपुर ससुराल चला गया. इधर 12 दिनों के बाद शुक्रवार को जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो ताला तोड़ कर वृद्धा को बाहर निकाला गया.
वृद्ध मां भुखनी देवी ने बताया कि
बीते 12 दिनों से वह बंद मकान में अकेले रहकर रूखा-सूखा खाना खा रही थी. जिससे स्थिति बिगड़ गयी. इसकी जानकारी शुक्रवार को वृद्धा भुखनी देवी ने घर के छत पर चढ़कर पड़ोस के लोगों को दी. पड़ोस के लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी उनके आवास पर पहुंचा और ताला तोड़ कर भुखनी देवी को घर से बाहर निकाला. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भरती कराया गया.
भुखनी देवी ने पूछताछ के क्रम में बताया कि मेरा पुत्र मुझे घर में बंद कर खाने के लिए सत्तू, चुरा, लावा-मुढ़ी सहित अन्य समान देकर बहुत जल्द आने की बात कही. लेकिन 12 दिन बीत गये और मेरा पुत्र नहीं आया तो मैं परेशान हो गयी. शुक्रवार को अपने छत पर चढ़ कर पड़ोसी को घर से बाहर निकालने की बात कही. इधर वृद्धा को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ घर पर जुट गई और लोग ऐसे निर्दयी पुत्र को कोसने लगे. इधर स्थानीय मुखिया दिलीप कुमार रंजन, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, पूर्व सरपंच शंभु मंडल, वार्ड सदस्य कंचन देवी, जितेंद्र सना, सुधीर कुमार भी वृद्ध का हालचाल जानने के लिए उनके आवास पहुंचे.
प्रशासनिक हस्तक्षेप से 12 दिनों के बाद घर से निकाली गयी वृद्ध मां
ग्रामीणों ने सूचना दी थी. इसके बाद घर का ताला तोड़कर वृद्ध को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
रंजीत कुमार,
सीओ, असरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें