एसपी ने की कार्रवाई, नगर थाना के दो पुलिस कर्मी निलंबित, थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मधुबनी . बीते 31 दिसंबर की रात वाहन चेकिंग के दौरान नगर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को चेकिंग के नाम पर बाइक से गिरा देने एवं लात घूसा से मारने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है. मामला सामने आने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले की जांच करायी. जिसमें यह मामला सही पाया गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की है और आरोपी दो पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है. जबकि थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिये लिखा है. एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया है बीते कि 31 दिसंबर की रात पुलिस की टीम नगर थाना के सामने वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान राम चौक से एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर नगर थाना के सामने से गुजर रहा था. नगर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर उसे धक्का मार कर गिरा दिया एवं लात घूसा से पिटाई शुरु कर दी. एसपी ने कहा है कि हालांकि वह व्यक्ति शराब पिये हुए था. यहां पुलिस के द्वारा अपने कर्तव्य का उल्लंघन कर अमानवीयता का परिचय दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर इस मामले की जांच सदर एसडीपीओ – वन से कराई गई. मामले की जांच में बात सही पाया गया. मामले की गंभीरता को लेकर नगर थाना के हवलदार तनवीर आलम एवं सिपाही महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. एसपी ने कहा कि इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन पर भी विभागीय कार्यवाही के लिए नियम संगत कार्रवाई होगी. साथ ही पुलिस कर्मियों को वाहन जांच के दौरान पब्लिक से व्यवहार कैसे किया जाय इस संबंध में पुलिस का ट्रेनिंग सेसन भी कार्य जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

