मशीनें सीज, मालिक व कर्मी फरार वन विभाग की टीम ने दोनों आरा मालिकों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी हरलाखी . प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे दो आरा मिलों को वन विभाग की टीम ने सील कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र के पदाधिकारी संजय कुमार ने एक टीम के साथ बौरहर चौक और हिसार गांव में छापेमारी की. जिसकी भनक लगते ही दोनों ही जगहों से आरा मालिक व कर्मी फरार हो गये. इस दौरान वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दोनों ही आरा मिलों को सीज कर दिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी से अवैध लकड़ी कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विभाग ने मौके से मशीन के उपकरणों के साथ-साथ भारी मात्रा में कीमती लकड़ी भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर चौक और हिसार गांव में बिना किसी वैध लाइसेंस के बड़े पैमाने पर लकड़ी की चिराई की जा रही है. सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार व वन परिषद पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने टीम के साथ वहां पर छापेमारी की. टीम को आते देख आरा मिल संचालक और वहां काम कर रहे मजदूर काम छोड़कर भागने में सफल रहे. मौके पर मौजूद वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जिले में अवैध आरा मिलों का संचालन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कार्रवाई में वन विभाग के कई कर्मी और स्थानीय खिरहर पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

