झंझारपुर. झंझारपुर आरएस स्थित खादी भंडार की जमीन में जल्द ही खादी भंडार का एंपोरियम सहित अन्य विकासात्मक कार्यों की शुरुआत होगी. बीते दिनों उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर आइडीए की टीम एवं खादी भंडार के निदेशक स्थल निरीक्षण व जांच किए. रविवार को आइडीए ( इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी) के इंजीनियर मिट्टी जांच को पहुंचे. यह कार्य विभागीय आर्किटेक्ट इंजीनियर करा रहे हैँ. बताया गया कि मिट्टी जांच किसी भी प्रकार के मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग की डीपीआर से बनने से पहले मिट्टी जांच जरूरी है. जांच दल दो दिनों के अंदर तीन जगह जमीन में गहरा होल कर मिट्टी लेयर को देखेंगे. यह इंजीनियरिंग टेक्निकल टीम तय करेगी कि यहां पर किस प्रकार के लेयर और किस प्रकार भूकंप रोधी मकान बनाने के लिए कैसा स्ट्रक्चर खड़ा होगा. मंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि अमर जी झा ने बताया कि मिट्टी जांच के बाद ही बहुउद्देशीय भवन निर्माण की डीपीआर बनेगी. यह सभी कार्य उद्योग विभाग के अंतर्गत आने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है