9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा दुकान में छापेमारी के दौरान दुकानदार छत से कूदा, डीएमसीएच रेफर

झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को नशीली दवाओं के उपयोग व बिक्री पर रोक लगाने के लिए सोमवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की.

लखनौर / झंझारपुर . झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को नशीली दवाओं के उपयोग व बिक्री पर रोक लगाने के लिए सोमवार को प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की. कार्रवाई एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा, ड्रग इंस्पेक्टर, संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में की गई. इस दौरान मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर बाजार, लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा बाजार तथा तमुरिया इलाके में दवा दुकानों के साथ-साथ चाय एवं पान की दुकानों की सघन जांच की गई. इस दौरान अवैध रूप से नशीली दवा की बिक्री एवं प्रतिबंधित दवा के दुरुपयोग की आशंका पर दुकानदारों से पूछताछ की गई. दस्तावेजों की जांच की गई. इसी क्रम में मधेपुर थाना क्षेत्र में एक दवा दुकानदार, जिसका लाइसेंस पूर्व में ही रद्द किया जा चुका था. वह दुकान का संचालन कर रहा था. छापेमारी के दौरान जब टीम मधेपुर थाना क्षेत्र की उक्त दवा दुकान पर पहुंची, तो दुकानदार डर से भागने की नीयत से छत से कूद गया. उसका पैर टूट गया. गंभीर हालत में दुकानदार को तत्काल इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध एवं नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं अवैध दवा बिक्री या नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel