9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिप की खाली पड़ी 400 जमीन का होगा बेहतर प्रबंधन

पंचायती राज विभाग बिहार के मंत्री दीपक प्रकाश ने सोमवार को जिला अतिथिगृह में पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की.

पंचायती राज विभाग द्वारा की गई विभागीय योजनाओं एवं कार्यो की हुई समीक्षा मधुबनी . पंचायती राज विभाग बिहार के मंत्री दीपक प्रकाश ने सोमवार को जिला अतिथिगृह में पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि विभाग में चल रहे कार्यो में तेजी लाएं. उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में जिला परिषद की खाली भूमि का कैसे बेहतर इस्तेमाल हो व कैसे विकसित हो के साथ कैसे जिला परिषद की आय का स्रोत बढ़े व रोजगार सृजन पर सभी संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की गयी है. उन्होंने कहा कि जिले में जिला परिषद का लगभग 400 एकड़ भूमि खाली पड़ा हुआ है. जमीन एवं अन्य परिसंपत्तियों का विस्तृत प्रतिवेदन संबंधित पदाधिकारियों से मांगा गया है. इन सभी खाली जमीन में यदि अतिक्रमण है, तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा एवं जिला परिषद की जमीन में जो दुकानें पूर्व से चल रही है उनका बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन नीतीश कुमार गया है. 13 पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है. साथ ही अन्य पंचायतों में पंचायत भवन निर्माणाधीन है. मंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर कन्या विवाह मंडप बनाया जाना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिले में भूमि चिन्हित करने का कार्य कराया जा रहा है. 30 पंचायत में विवाह मंडप के निर्माण की विभागीय स्वीकृति के लिए जिला से प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें से 11 पंचायत में विवाह मंडप भवन के निर्माण की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. मंत्री ने कहा कि जिले में 57200 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. जिसमें से अभी तक 34000 लाइट लगा दिया गया है. शेष बचे हुए लाइट्स को मार्च महीने तक लगा देने का निर्देश दिया गया है. प्रेस वार्ता में रालोमो जिलाध्यक्ष रंजीत कामत, हिमांशु पटेल, प्रिय रंजन पांडेय, प्रतीक कुशवाहा, विराट कुशवाहा, नितिन भारती सहित कई राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel