मधुबनी. एटक से संबद्ध विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति व काष्ठ कर्मी संघ के सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक रविवार को मिथिला भवन में जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रदेश के मुख्य संरक्षक सह जिला सचिव रामचंद्र शर्मा ने कहा समिति का जिला महाधिवेशन 30 एवं 31 मार्च 2025 को मिथिला भवन में होगा. अधिवेशन में कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. कहा कि 80 फीसदी दैनिक मजदूर कई तरह के कलाकारी के माध्यम से अपना जीवन यापन करते हैं. आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी मजदूर उपेक्षित हैं. सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा है. अच्छे-अच्छे कलाकार अन्य राज्य को पलायन कर रहे हैं. देश के लोग बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार, महंगाई से परेशान हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल ठाकुर ने कहा कि अधिवेशन में फैसला लेंगे कि दस सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए आंदोलन करेंगे. बैठक में विश्वनाथ शर्मा, विजय कुमार शर्मा, छोटेलाल शर्मा, नागेश्वर ठाकुर, गोपाल शर्मा, रामकृष्ण ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सूर्यनारायण ठाकुर, जानकी देवी, बबीता देवी, राजकुमार ठाकुर, उमेश ठाकुर, संजीत ठाकुर, बुधन ठाकुर उर्फ लड्डू, शिवकुमार ठाकुर, रामनंदन ठाकुर, रंजीत कुमार शर्मा, अरविंद ठाकुर ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है