8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : मोतिहारी से सिलिगुड़ी जा रही यात्री बस भैंस से टकराकर एनएच से नीचे गिरी, सात यात्री जख्मी

थाना क्षेत्र स्थित दनरा टोल के समीप सोमवार की देर रात एन एच 27 पर भैंस से टकराकर एक यात्री बस सड़क से नीचे पलट गयी.

फुलपरास . थाना क्षेत्र स्थित दनरा टोल के समीप सोमवार की देर रात एन एच 27 पर भैंस से टकराकर एक यात्री बस सड़क से नीचे पलट गयी. दुर्घटना में बस में सवार सात यात्री जख्मी हो गए. जख्मी में तीन यात्री की हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है. जख्मी यात्री मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र के गरदीया गांव निवासी मो. अमजद हुसैन 31 वर्ष, मुजफ्फरपुर के कुंआ थाना क्षेत्र के खलितपुर निवासी नितीश कुमार 25 वर्ष, मोतिहारी के चिरैया निवासी मो. समसुद्दीन 32 वर्ष इन तीनों व्यक्ति को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. बाकी चार जख्मी में पूर्णिया के दनसार गांव निवासी चंदन कुमार 18 वर्ष एवं राजेश कुमार 19 वर्ष, मोतिहारी के चिरैया निवासी कौशल बैठा 52 वर्ष तथा मो. इस्माइल 22 वर्ष के रूप में हुई है. इन चारों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस मोतिहारी से सिलिगुड़ी जा रही थी. इसी क्रम में फुलपरास के दनरा टोल के समीप एन एच 27 पर रात करीब 12 : 20 बजे एक भैंस से टकराकर अनियंत्रित होकर बस एनएच से दस फीट नीचे जाकर पलट गयी. इसमें सवार सात यात्री जख्मी हो गए. वहीं बस की ठोकर लगने से भैंस की मौत हो गई. बस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बस से एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. दुर्घटना में जख्मी सात यात्रियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन यात्रियों को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि बस दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. कुछ यात्री मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel