मधुबनी . सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को डीएम आनंद शर्मा ने समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा. साथ ही सड़क पर यातायात नियमों के पालन के लिए जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए आम जनों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत करने के लिए जागरूक किया जाएगा. यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी, रामबाबू ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीटीओ रामबाबू, डीपीआरओ परिमल कुमार, मोटरयान निरीक्षक एवं कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के निर्देश पर एक से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

