आयोजन. पुण्यतिथि पर याद किये गये राष्ट्रपति महात्मा गांधी
Advertisement
अहिंसा के खिलाफ थे बापू
आयोजन. पुण्यतिथि पर याद किये गये राष्ट्रपति महात्मा गांधी मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्यतिथि सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया. स्टेशन परिसर स्थित बापू के प्रतिमा पर भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के सदस्यों ने पुष्प अर्पण किया . इस दौरान सदस्यों ने नफरत और अहिंसा के […]
मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्यतिथि सोमवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया. स्टेशन परिसर स्थित बापू के प्रतिमा पर भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के सदस्यों ने पुष्प अर्पण किया . इस दौरान सदस्यों ने नफरत और अहिंसा के खिलाफ दो मिनट का सत्याग्रह सभा कर्मियों द्वारा आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर दो मिनट तक आयेाजित किया गया. इसमें इप्टा की ओर से श्रीप्रसाद दास, चंदन कुमार, कौशल नायक, अभिषेक कुमारी, आकाश कुमार, प्रभात रंजन, रंजीत कुमार, रमेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
वहीं स्थानीय कांग्रेस कमिटी कार्यालय ललित भवन सभागार में पार्टी अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित सदस्यों ने सर्वप्रथम गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी युग द्रष्टा के साथ साथ महान स्वाधीनता सेनानी थे. वे सत्य एवं अहिंसा के महान पुजारी थे. वे पूरी दुनिया में इस मंत्र के लिए जाने जाते थे. आज कुछ पार्टीयों द्वारा गांधी के विचारों को मिटाने पर तुले है एवं उनके हत्यारे को महिमा मंडित कर रहे है. कांग्रेस इसे बर्दाश्त कार्यक्रम को प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान, तैयब अंसारी, प्रदेश संगठन सचिव कृष्णकांत झा गुड्डु, ज्येाति रमण झा, विजय कुमार राउत, महेंद्र नारायण झा, ऋषिदेव सिंह, अकील अंजूम, मिथिलेश कुमार झा, मायानंद झा, प्रो. अनिल नाथ झा, योगेंद्र मिश्र, महेश चौधरी, मंजू सिंह, हिमांशु कुमार, प्रफुल चंद्र झा, तैयब इकबाल अंसारी, मुकेश कुमार झा पप्पु, मनोज कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, विश्वभंर झा, देवेंद्र झा, अनिल कुमार झा, विश्वनाथ पासवान, रमानाथ झा रमणू, राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, उग्रानंद झा सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
स्थानी मोमिल टोला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी सेना के संयोजक अमानुल्लाह खान ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने गांधी जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया. वहीं फासिस्टवादी ताकत के विरुद्ध कौमी एकता बनाकर लड़ने का आह्वान किया. गोष्ठी को उदय जाएसवाल, ज्योति रमण झा, डा. राशिद फाखरी, झुना खान, टेकनाथ पाठक, मो. नूरू नवी, मो. तमन्ना, गुलाम मोहम्मद, अजय प्रसाद, विनोद प्रसाद महतो, भुतनाथ , रेहान आलम, मो. फिरोज, नूरू आलम, मो. सलमान, हिमांशु कुमार, भोलानंद झा, तारिक अजीज, मोसिम अंसारी, मो. अकील, बादशाह खान, समितुल्लाह अंसारी सहित अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.
वहीं समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी ने किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यपर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. मौके पर राम सुदिष्ट यादव, मो. औसाफ उर्फ लड्डन, प्रमोद यादव, सुधीर चौधरी, जयचंद्र कुमार झा, श्याम यादव, रमेश यादव, हरिनारायण यादव, ब्रह्मदेव यादव, अजय कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.
जिला जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वक्ताओं ने रेल विभाग द्वारा गांधी जी की प्रतिमा की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि यहां लगी गांधी जी प्रतिमा जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. लेकिन, इस ओर किसी की ध्यान नहीं है. मौके पर जिलाध्यक्ष टिंकू कसेरा, महासचिव अजित कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, श्रवण चौरसिया, सत्यम राज, गुलाब साह, संजीव प्रधान, रंजीत गुप्ता, दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आरटीआई एक्टीविस्ट एशोसिएशन द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में गांधी जी प्रतिमा के समीप सफाई अभियान चलाया गया. इसके बाद सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौक पर एशोसिएशन के संयोजक हिमांशु कुमार के अध्यक्षता में गांधी के विचारों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.गोष्ठी डा. राशिद फाखरी, हिमांशु कुमार, सुंदरकांत विद्यार्थी भुतनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शिवेश झा, मो. जैदी, अशोक कुमार, मोद झा, जयोति रमण झा, कृष्ण कुमार झा, अमानुल्लाह खान, ललन मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, जितेंद्र साह, तेजनाथ सिंह, आशुतोष कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.
मधुबनी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 69 वां शहादत दिवस स्थानीय जदयू कार्यालय में मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यपर्ण कर बापू को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित किया. कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष अब्दूल कैयूम ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय जन मानस के महान प्रणेता थे. वे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर बिना हथियार उठाए देश से अंग्रेजों को भागने पर मजबूर कर दिया. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि वंचित समाज को उचित अधिकार दिलाना ही गांधी का सपना था. शहादत दिवस के अवसर पर
प्रफुल कुमार ठाकुर, अविनाश सिंह, नीरज झा, संगिता ठाकुर, सोनी कुमारी, गुलाब साह, संजीव झा, संतोष प्रभाकर, प्रभात रंजन, देवेंद्र चौधरी, सुनील कुमार यादव आदि ने भी अपना विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement